गाजीपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत : मोटरसाइकिल से टक्कर के कारण घटना का अनुमान, वाहन और चालक की तलाश जारी

मोटरसाइकिल से टक्कर के कारण घटना का अनुमान, वाहन और चालक की तलाश जारी
UPT | सड़क हादसे में टूटी फूटी बाइक

Jan 11, 2025 18:59

गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के देवापुर मोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई...

Jan 11, 2025 18:59

Ghazipur News : गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के देवापुर मोड पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मानपुर गांव के श्याम लाल राम (50), अक्षय लाल राम (35), और प्रदीप राम (27) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, तीनों लोग देर रात घर से बिना किसी को बताये निकले थे और कुछ घंटे बाद राहगीरों ने सड़क पर गिरा हुआ वाहन और तीनों को देखा। मौके पर एक की मौत हो गई, जबकि अन्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल 
इस दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त होने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन ने उन्हें टक्कर मारी, जिसके बाद तीनों सड़क पर गिर गए। दुर्घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी।



घटना से गांव में शोक की लहर
मरदह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे में शामिल वाहन और चालक की तलाश जारी है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि तीनों लोग बिना किसी को बताये घर से निकले थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई इस दुर्घटना से हैरान है।

Also Read

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर किया हमला, जन जागरूकता अभियान की अपील

12 Jan 2025 06:33 PM

जौनपुर कंबल वितरण कार्यक्रम : सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर किया हमला, जन जागरूकता अभियान की अपील

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर पहुंचे और मडियाहूं क्षेत्र के पाली सुभाषपुर स्थित केडीएस महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... और पढ़ें