Ghazipur News : स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं शुरू, परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था

स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं शुरू, परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था
UPT | स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षाएं शुरू

Dec 06, 2024 01:30

नगर स्थित स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन सत्रों में आयोजित की जा रही हैं।

Dec 06, 2024 01:30

Ghazipur News : नगर स्थित स्वामी सहजानन्द पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन सत्रों में आयोजित की जा रही हैं। ये परीक्षाएं कॉलेज में व्यवस्थित ढंग से चल रही हैं, और परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है।

कड़ी निगरानी व्यवस्था
प्रातःकालीन सत्र में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के भूगोल, सैन्यविज्ञान, मनोविज्ञान और राजनीतिशास्त्र विषय की परीक्षा हुई, जिसमें 65 पंजीकृत छात्रों में से 63 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 02 छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में बीए तृतीय सेमेस्टर के शिक्षाशास्त्र विषय की परीक्षा में 34 पंजीकृत छात्रों में से केवल 3 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। तृतीय सत्र में बी.कॉम और बीए पंचम सेमेस्टर इतिहास विषय तथा एम.ए. तृतीय सेमेस्टर हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 252 और 20 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।



कम उपस्थिति का मामला
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डॉ. रामधारी राम की अध्यक्षता में एक परीक्षा समिति का गठन किया गया है। समिति में डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. संतीश पाण्डेय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. अवधेश पाण्डेय, डॉ. वी के ओझा, डॉ. सुजीत कुमार और डॉ. नित्यानंद राय शामिल हैं।

परीक्षा कक्ष में वस्तु प्रतिबंध
प्राचार्य ने यह भी जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी के नेतृत्व में आंतरिक उड़ाका दल द्वारा कक्षों में सघन जांच की गई और परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैग, मोबाइल, इलेक्ट्रिक घड़ी जैसी वस्तुएं ले जाने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा का संचालन नकलविहीन, अनुशासित और व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा, ताकि महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बरकरार रखा जा सके।

Also Read

नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

26 Dec 2024 07:17 PM

गाजीपुर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें