गाजीपुर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस : भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कारगिल विजय रजत जयंती समारोह का किया आयोजन

भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन ने कारगिल विजय रजत जयंती समारोह का किया आयोजन
UPT | कारगिल विजय समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को सम्मानित करते हुए

Jul 26, 2024 18:35

नपद के जिला पंचायत सभागार में भूतपूर्व सैनिक संगठन के तरफ से कारगिल विजय रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के तमाम भूतपूर्व सैनिकों...

Jul 26, 2024 18:35

Ghazipur News : जनपद के जिला पंचायत सभागार में भूतपूर्व सैनिक संगठन के तरफ से कारगिल विजय रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के तमाम भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जवान और किसान के बिना देश अधूरा है : सपना सिंह
इस दौरान बलिदानी वीर सपूतों के स्वजनों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सपना सिंह ने कहा कि जवान और किसान के बिना देश अधूरा है। मैं भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करती हूं। सैनिकों के लिए हमेशा खड़ी रहती हूं और आजीवन खड़ी रहूंगी। इस दौरान पूर्व सैनिक राम सुरेश राय ने जनपद में शहीद स्मारक स्थापित करने की मांग की। उपाध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक शशिकांत पांडे ने कहा कि सैनिकों के समस्याओं को सेना मुख्यालय तथा रक्षा मंत्री के माध्यम से समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन सुरेंद्र बहादुर राय व संचालन सच्चिदानंद दुबे ने किया। आभार कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक संघ दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश शशिकांत पांडे ने जताया।

ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान कैप्टन वाई एन सिंह, कैप्टन हीरा सिंह, राम सुरेश राय, अमित शर्मा, हीराराम राम, अवध सिंह, डी एन पांडे, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, संकटा मिश्रा, शशिकांत शर्मा, काशीनाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।

Also Read

जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

14 Jan 2025 06:26 PM

गाजीपुर गैंगस्टर एक्ट : जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने अंगद राय की 1.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें