बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ महाजन आक्रोश रैली : नरसंहार, महिला हिंसा व चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध

नरसंहार, महिला हिंसा व चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध
UPT | प्रदर्शन करते रैली में शामिल लोग।

Dec 03, 2024 19:22

बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार, हिंदू महिलाओं के साथ दुराचार, संपत्ति के नुकसान और चिन्मय कृष्ण दास की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले जनपद के हिंदू संगठनों ने महा जन आक्रोश रैली निकाली।

Dec 03, 2024 19:22

Ghazipur News : बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार, हिंदू महिलाओं पर अत्याचार, उनकी संपत्ति को नुकसान और चिन्मय कृष्ण दास की अवैध गिरफ्तारी के विरोध में जनपद के हिंदू संगठनों ने हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले एक महा जन आक्रोश रैली निकाली। यह रैली आमघाट गांधी पार्क से सरजू पांडे पार्क कचहरी तक गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में पुरुष और महिलाओं के साथ-साथ कई धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन भी शामिल हुए। 



हिंदू रक्षा समिति का आक्रोश 
आमघाट गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में हिंदू रक्षा समिति के सदस्य और विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्षों ने अपनी आवाज उठाई। आर्य समाज के जिलाध्यक्ष आदित्य प्रकाश जायसवाल ने कहा कि भारत के हिंदू सनातनियों की वजह से बांग्लादेश आजाद हुआ था। उन्होंने बांग्लादेश के इस्लामिक कट्टरपंथियों को चेतावनी दी कि अगर हिंदू वहां सुरक्षित नहीं हैं, तो बांग्लादेश के चरमपंथियों को भी वहां रहकर अपनी सुरक्षा का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर हिंदू को जगाओगे तो तुम्हारी अस्मिता हमेशा के लिए मिट जाएगी।"

आतंकवाद और दमन के खिलाफ कड़ा बयान
एडवोकेट रणजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय समाज सहनशील है, लेकिन अगर आवश्यकता पड़ी तो दमन भी कर सकता है। उन्होंने बांग्लादेश के अत्याचारियों और दुनिया के अन्य इस्लामिक देशों के चरमपंथियों को चेताया कि वे भारत और हिंदुओं के खिलाफ कायरता का प्रदर्शन करना बंद करें। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तुरंत बंद करने की मांग की।

हिंदू महिलाओं पर अत्याचार की कड़ी आलोचना
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने भी अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं, उन्हें उनके धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है, और हिंदुओं की संपत्ति को लूटा जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

बांग्लादेश सरकार की निंदा और कार्रवाई की मांग
नगर चेयर पर्सन सरिता अग्रवाल ने भी बांग्लादेश सरकार की निंदा की और बताया कि 25 नवंबर 2024 को इस्कॉन मंदिर के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को ढाका एयरपोर्ट से अवैध रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सरकार ने हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर कोई कार्रवाई नहीं की और यह स्थिति भारत और बांग्लादेश के रिश्तों को नुकसान पहुंचा रही है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
रैली में शामिल सभी हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रहे घिनौने कार्यों को तुरंत रोकने की मांग की। साथ ही, उन्होंने इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास और उनके सहयोगियों की जल्द रिहाई की मांग की।

समाप्ति और अपील
रैली का समापन सरजू पांडे पार्क में हुआ, जहां सभी संगठन एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए भारत सरकार से ठोस कार्रवाई की अपील की। इस महा जन आक्रोश रैली ने यह संदेश दिया कि हिंदू समाज कभी भी अपने अधिकारों और सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका योगदान रहा  
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गाजीपुर के बीके स्मिता, गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर, आर्य समाज गाज़ीपुर, हंस योग आश्रम, शिव गुरु धाम, अति प्राचीन रामलीला कमेटी, मानस समिति हनुमान मंदिर, जिला उद्योग व्यापार मंडल, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति चितनाथ घाट, दुर्गा पूजा समिति स्टीमर घाट, बाल दुर्गा पूजा समिति, अंजई घाट, अधिवक्ता परिषद, भारत विकास परिषद, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, स्वदेशी जागरण मंच, बजरंग दल के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय ने किया।

कार्यक्रम को गति देने में सह विभाग प्रचारक दीपक, जिला प्रचारक सूरज, विपिन, जिला सेवा प्रमुख अनुज कुमार राय, महंत गंगा सागर दास, अंजनी दास, आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, आकाश केसरी, बीके चौधरी, रंजीत चौधरी ,दिनेश चंद्र पांडे, काशी प्रांत के सेवा प्रचारक जगपाल सिंह, महेश साधु, बिरनो ब्लॉक से बड़े महाराज आदि उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़े : यूपी में बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव : उपभोक्ता परिषद ​विरोध में पहुंचा नियामक आयोग, DVVNL-PuVVNL के निजीकरण पर पेच 

Also Read

शास्त्री घाट पर जुटे गुस्साए लोग, सरकार पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

4 Dec 2024 05:09 PM

वाराणसी बिजली निजीकरण का विरोध : शास्त्री घाट पर जुटे गुस्साए लोग, सरकार पर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले वाराणसी के शास्त्री घाट पर बिजली निजीकरण और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और सरकारी कंपनियों को बदनाम करने का आरोप लगाया। और पढ़ें