'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ : राज्यसभा सांसद ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ देखी, कहा- फिल्म में गोधरा कांड का सच उजागर 

राज्यसभा सांसद ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ देखी, कहा- फिल्म में गोधरा कांड का सच उजागर 
UPT | गोधराकांड पर आधारित फिल्म देखने पहुंची डॉ. संगीता बलवंत व भाजपा पदाधिकारी।

Nov 22, 2024 18:17

सिनेमा हॉल में शुक्रवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का विशेष प्रदर्शन किया गया। इसको राज्यसभा सांसद ने भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ देखा।

Nov 22, 2024 18:17

Ghazipur News : शहर के सुहासिनी कंप्लेक्स स्थित एनवाई सिनेमा हॉल में शुक्रवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस फिल्म को राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने भाजपा के अन्य पदाधिकारियों के साथ देखा। फिल्म देखने के बाद राज्यसभा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना पर आधारित है। इस घटना को लेकर कई मिथक और भ्रांतियां फैली हुई थीं, जिन्हें इस फिल्म के माध्यम से उजागर किया गया है। 



घटना की सच्चाई को पूरी संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया  
डॉ. संगीता बलवंत ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म में उस घटना की सच्चाई को पूरी संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माता ने गोधरा कांड के संवेदनशील पहलुओं को दिखाने में बेहद सावधानी बरती है और उन घटनाओं की सच्चाई को दर्शाया है, जो बहुत से लोग अब तक नहीं जान पाए थे। यह फिल्म उस समय की परिस्थितियों और पीड़ितों के संघर्ष को भी चित्रित करती है, जिनकी आवाज अक्सर दबा दी जाती है।

59 निर्दोषों की जान जाने की कहानी बता रही फिल्म 
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, "यह फिल्म केवल एक घटना की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन 59 निर्दोष पीड़ितों की बात कहने का एक माध्यम भी है, जिनकी जान इस घटना में चली गई थी। फिल्म के माध्यम से उन पीड़ितों को न्याय मिलने का अवसर मिला है।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चाहे कोई भी कितना भी ताकतवर क्यों न हो, वह सच्चाई को हमेशा के लिए छिपा नहीं सकता। 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म अदम्य साहस के साथ उस इकोसिस्टम को चुनौती देती है जिसने हमेशा इस घटना के तथ्यों को छिपाने की कोशिश की। यह फिल्म उन घटनाओं की सच्चाई को उजागर करती है, जिन्हें लंबे समय तक अंधेरे में रखा गया था।

इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद, डॉ. संगीता बलवंत ने गाजीपुर जिले के करंडा मैनपुर क्षेत्र में दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा में भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना की और कहा, "भागवत चर्चा में भाग लेना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है, क्योंकि यह हमें सद्बुद्धि की प्रेरणा प्रदान करता है। सत्संग और भागवत कथा से ही जीवन में संतुलन और सही मार्गदर्शन मिलता है।" 

ये भी पढ़े : सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र : बोले- यूपी भर्ती प्रक्रियाओं में 20 प्रतिशत होंगी महिलाएं 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें