Ghazipur News : राज्यसभा सांसद ने राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट, जानें क्या कहा...

राज्यसभा सांसद ने राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट, जानें क्या कहा...
UPT | टैबलेट वितरण कार्यक्रम।

Sep 10, 2024 17:22

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तगर्त टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवन्त मुख्य अतिथि के रूप में...

Sep 10, 2024 17:22

Ghazipur News : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तगर्त टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवन्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। उन्होंने राजकीय  पालीटेक्निक गाजीपुर एवं राजकीय पालीटेक्निक कुरु पिंडरा वाराणसी के छात्र छत्राओं को टैबलेट वितरण किया।

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना 
राज्यसभा सांसद ने छात्र छात्राओंं को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन दिए जा रहे हैं। यह योजना 5 सालों के लिए संचालित की जाएगी।

ऐसे मिलेगा विद्यार्थियों को लाभ
योजना के तहत, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन दिए जाएंगे। पहले चरण में इस योजना का लाभ करीब एक करोड़ युवाओं को मिलेगा। योजना के तहत, युवाओं को मुफ़्त डिजिटल एक्सेस भी मिलेगा।इसके तहत मिलने वाले टैबलेट और स्मार्टफ़ोन से छात्र पढ़ाई कर सकेंगे और शिक्षा संबधी अपनी सारी मुश्किलों का हल डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से कर पायेंगे। वे तकनीकी रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर बन पायेंगे। आने वाले समय में इन स्मार्टफ़ोन और टैबलेट के ज़रिए छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी। टैबलेट वितरण के बाद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह रहा।

Also Read

 समाज के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुतला फूंका

19 Sep 2024 05:13 PM

चंदौली सिख समुदाय पर राहुल गांधी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन : समाज के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पुतला फूंका

चंदौली में सिख समाज के लोगों ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए बयान पर गहरा आक्रोश जताया। समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस नेता का पुतला फूंका। और पढ़ें