गाज़ीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने आज स्पीकर दफ्तर में बतौर लोकसभा सांसद शपथ ली। कानूनी अड़चनों के चलते अफजाल, अन्य सांसदों के साथ शपथ नहीं ले पाए थे।
अफजाल अंसारी ने ली शपथ : मैं कर्तव्यनिष्ठा के साथ... स्पीकर दफ्तर में खाई संविधान की सौगंध, कानूनी अड़चनों के चलते रह गए थे पीछे
Jul 01, 2024 23:32
Jul 01, 2024 23:32
शपथ लेने के बाद अफज़ाल का बयान#18thLokSabha Afzal Ansari,(SP) takes oath as Member of Parliament, #LokSabha (Ghazipur , Uttar Pradesh) #Parliament #parliamentsession @LokSabhaSectt @ombirlakota pic.twitter.com/qYtgSWw4Wb
— SansadTV (@sansad_tv) July 1, 2024
अफजाल अंसारी ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के बाद कहा कि उनकी पहली जीत जनता के वोट से और दूसरी शपथ लेने से हुई। उन्होंने भविष्यवाणी की कि उत्तर प्रदेश सरकार 2027 से पहले गिर जाएगी और विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अंसारी ने कहा कि कानून स्वयं अच्छा या बुरा नहीं होता, बल्कि उनका दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने नए कानूनों के दुरुपयोग की संभावना पर चिंता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया, कांवड़ यात्रा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में सरकार के रवैये का उदाहरण देते हुए।
संसद भवन भी पहुंचे थे अफजाल अंसारी
बता दें कि, जब उत्तर प्रदेश के अन्य सांसदों को शपथ दिलाई जा रही थी, तब अफजाल अंसारी भी संसद भवन पहुंचे। वहां उन्होंने अपने साथी सांसदों से मुलाकात की और कुछ समय के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बैठकर चर्चा भी की। हालांकि, जब यूपी के अंतिम सांसद, रॉबर्ट्सगंज के छोटेलाल को शपथ दिलाई जाने वाली थी, उससे पहले ही अफजाल सदन से बाहर चले गए।
कानूनी अड़चनों के चलते शपथ लेने से रोका गया
सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल 14 दिसंबर के फैसले में निहित है। उस दिन, अदालत ने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर तो रोक लगा दी थी, लेकिन साथ ही कुछ महत्वपूर्ण शर्तें भी रखी थीं। न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि जब तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय अफजाल अंसारी की अपील पर अंतिम निर्णय नहीं लेता, तब तक वे न तो संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं और न ही किसी मुद्दे पर मतदान कर सकते हैं। जिसके चलते लोकसभा सचिवालय ने न्यायालय के आदेश के अनुपालन में, अफजाल अंसारी को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की अनुमति नहीं दी।
ये भी पढे़ं : अफजाल अंसारी से लेकर अमृतपाल तक इन 7 सांसदों ने नहीं ली शपथ, स्पीकर चुनाव में नहीं डाल सकेंगे वोट...
Also Read
22 Nov 2024 08:21 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। और पढ़ें