खेलकूद प्रतियोगिता : खिलाड़‍ियों ने दिखाया दमखम, वॉलीबॉल और फुटबॉल में जंगीपुर की टीम ने किया पहला स्थान हासिल

खिलाड़‍ियों ने दिखाया दमखम, वॉलीबॉल और फुटबॉल में जंगीपुर की टीम ने किया पहला स्थान हासिल
UPT | खेलकूद में भाग लेते खिलाड़ी

Nov 12, 2024 21:32

बिरनो के जंगीपुर मंडी समिति खेल मैदान में युवा कल्याण एवं खेल संघ के समन्वय से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Nov 12, 2024 21:32

Ghazipur News : गाजीपुर जनपद के विकासखंड बिरनो के जंगीपुर मंडी समिति खेल मैदान में युवा कल्याण एवं खेल संघ के समन्वय से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस खेल महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र यादव द्वारा फीता काटकर और 200 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सब-जूनियर वर्ग में रचा इतिहास
सब-जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नरायनपुर के रितेशपाल ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि पलिया के अमित कुमार दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में तारनपुर की निशा कश्यप ने 100 मीटर दौड़ में बाजी मारी, वहीं देवकठिया की आकांक्षा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में बद्धोपुर के लव उपाध्याय और अरशदपुर की ज्योति कुमारी ने प्रथम स्थान पाया। जैवलीन थ्रो प्रतियोगिता में जगदीशपुर के शौर्य पांडेय ने पहला स्थान हासिल किया।

इन टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा 
वॉलीबॉल मुकाबले में सरदरपुर की टीम विजयी रही, वहीं कबड्डी में जयंतीदासपुर और बालिका वर्ग में जंगीपुर की टीमों ने जीत का परचम लहराया। फुटबॉल मुकाबले में जंगीपुर की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर और सीनियर वर्ग के विजेता
जूनियर वर्ग में चांदनी कुमारी ने 100 मीटर और अर्चना कुमारी ने 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालक वर्ग में 100 मीटर में अंगद कुमार भारती और 200 मीटर में कृष्णा यादव ने शीर्ष स्थान पाया। साजिद अली ने डिस्कस और गोला थ्रो प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की, जबकि वॉलीबॉल में तुरकौलीया और फुटबॉल में जंगीपुर की टीमें अव्वल रहीं। सीनियर वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में ताजपुर के आकाश कुमार ने पहला स्थान हासिल किया।

इस आयोजन का समापन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने खेल के महत्व को रेखांकित किया और भविष्य में इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन का संकल्प जताया। 

ये भी पढ़े :महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी : बोले- 'अगर बंटे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे', महाकुंभ में किया आमंत्रित...

Also Read

मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

21 Nov 2024 10:22 PM

जौनपुर तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आई बुजुर्ग महिला : मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के शिवपुर हाईवे पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घबराहट में बोलेरो चालक ने सामने से.... और पढ़ें