ठाकुर बाड़ी मंदिर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पैतृक गांव में की पूजा-अर्चना, एयरपोर्ट से काफिले के साथ पहुंचे

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पैतृक गांव में की पूजा-अर्चना, एयरपोर्ट से काफिले के साथ पहुंचे
UPT | मंदिर में पूजा करते मनोज सिन्हा।

Aug 28, 2024 19:37

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों की ओर से स्थापित किए गए ठाकुर बाड़ी मंदिर मे विधि विधान से पूजा- अर्चना की।

Aug 28, 2024 19:37

Ghazipur News : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित ठाकुर बाड़ी मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। जन्माष्टमी के तीसरे दिन मनाए जा रहे छठियार कार्यक्रम में भाग लेते हुए, सिन्हा ने इस ऐतिहासिक पर्व के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान किए।

जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार का विशेष कार्यक्रम आयोजित 
मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा ने जानकारी दी कि मोहनपुरा में पिछले 379 वर्षों से लगातार जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, और जन्माष्टमी के तीसरे दिन छठियार का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बाबतपुर एयरपोर्ट से काफिले के साथ गाजीपुर के रास्ते होते हुए सीधे मोहनपुरा पहुंचे मनोज सिन्हा ने अपने पूर्व परिचित अंदाज में लोगों का स्वागत किया। ठाकुर जी के मंदिर में चल रहे भजन-कीर्तन में शामिल होकर, सिन्हा ने कीर्तन मंडली के साथ देर तक भजन किए और झाल बजाया।

कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे 
इस धार्मिक अवसर पर सांसद डॉ. संगीता बलवंत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पारसनाथ राय, प्रो. शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अखिलेश राय, मनोज सिंह, गोपाल राय, मन्नू राजभर, शैलेश राम, अखिलेश सिंह, अवधेश राय, मयंक जायसवाल, नीतीश दूबे, अविनाश सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। 

Also Read

कैंट रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में लावारिस मिला प्रतिबंधित कछुआ, तंत्र मंत्र एवं नशीली दवा बनाने के लिए होता है प्रयोग

21 Dec 2024 11:22 PM

वाराणसी Varanasi News : कैंट रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में लावारिस मिला प्रतिबंधित कछुआ, तंत्र मंत्र एवं नशीली दवा बनाने के लिए होता है प्रयोग

रेलवे राजकीय पुलिस (GRP) एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा संयुक्त अभियान में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 दून एक्सप्रेस से तंत्र मंत्र एवं नशीली दवाओं के प्रयोग... और पढ़ें