Ghazipur News : गाजीपुर में बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट मोड पर  

गाजीपुर में बढ़ रहा है गंगा नदी का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट मोड पर  
UPT | गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा।

Jul 31, 2024 18:49

जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 57.107 मीटर है। गाजीपुर में 61.500 मीटर पर चेतावनी बिंदु है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की गई है।

Jul 31, 2024 18:49

Ghazipur News : गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर तेजी से ऊपर आया है । गंगा के जलस्तर में करीब 1 मीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। यह अलग बात है कि गाजीपुर में अभी गंगा सामान्य जलस्तर से कई मीटर नीचे है, लेकिन भविष्य में संभावित बाढ़ की आशंका से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को चिंतित देखा जा रहा है। इधर प्रशासन भी बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 57.107 मीटर है। गाजीपुर में 61.500 मीटर पर चेतावनी बिंदु है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पहाड़ों से आ रहे हैं पानी की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर और आगामी दिनों में संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। गंगा का पानी लगातार बढ़ता हुआ दर्ज किया जा रहा है। प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। आने वाले दिनों में नदी के जलस्तर और बढ़ोतरी होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। बहरहाल अभी गंगा का जलस्तर नियंत्रण में है। 

Also Read

ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

30 Oct 2024 05:58 PM

वाराणसी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान : ज्ञानवापी में पूजा की मांगी अनुमति, अधूरे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा को बताया शास्त्र विरुद्ध

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ा बयान देते हुए एक बार फिर मंदिर में पूजा की अनुमति की मांग की है। और पढ़ें