Jaunpur News : बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मायावती का 69वां जन्मदिन, जानें क्या लिया संकल्प...

बसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मायावती का 69वां जन्मदिन, जानें क्या लिया संकल्प...
UPT | मायावती का जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम।

Jan 15, 2025 15:19

बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। वाराणसी मंडल के कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के सिद्धार्थ उपवन...

Jan 15, 2025 15:19

Jaunpur News : बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। वाराणसी मंडल के कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नगर के सिद्धार्थ उपवन में जनसभा का आयोजन कर बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के धुन पर जमकर झूमीं।

बसपा को सत्ता में लाने का संकल्प
वाराणसी मंडल के कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बहुजन समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों ने इस दिन को कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर और झंडों के साथ कांसीराम अमर रहें और 'बहन जी जिंदाबाद' के नारे लगाए। उन्होंने वर्तमान सरकार की आलोचना करते हुए प्रदेश में बढ़ते अपराध, अन्याय और अत्याचार पर चिंता जताई। उन्होंने 2027 में बसपा को सत्ता में लाने और मायावती को एक बार फिर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। कहा कि प्रदेश में बढ़ती लूट और हत्या जैसी घटनाओं के कारण लोग मायावती के शासनकाल को याद कर रहे हैं।

ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संग्राम भारती, पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, वरिष्ठ नेता डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read

वाराणसी के संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया देकर सपा सुप्रीमो की पहल को दोहरे मापदंड वाला बताया 

15 Jan 2025 05:31 PM

वाराणसी अखिलेश यादव के गंगा स्नान का वीडियो वायरल : वाराणसी के संत समाज ने तीखी प्रतिक्रिया देकर सपा सुप्रीमो की पहल को दोहरे मापदंड वाला बताया 

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा, अखिलेश यादव ने कुंभ और सनातन धर्म पर पूर्व में दिए गए बयानों के विपरीत आचरण किया है। गंगा स्नान के जरिए खुद को सनातनी दिखाने की कोशिश उनके दोहरे मापदंड को उजागर करती है। भारतीय परंपरा का यह प्रभाव सराहनीय है। और पढ़ें