Ghazipur News : जिले में यातायात माह का शुभारंभ, डीएम और एसपी ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी 

जिले में यातायात माह का शुभारंभ, डीएम और एसपी ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी 
UPT | यातायात माह का शुभारंभ करते डीएम और एसपी।

Nov 01, 2024 14:31

जिले में शुक्रवार को यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर बाइक रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय...

Nov 01, 2024 14:31

Ghazipur News : जिले में शुक्रवार को यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर बाइक रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई बाइक रैली ​शहर के विभिन्न स्थानों से गुजारी।

इन जगहों से गुजरी रैली
रैली अफीम फैक्ट्री, मिश्र बाजार, महुआ बाग, विशेश्वरगंज, लंका, सांसद तिराहा, सिंचाई विभाग, विकास भवन, पीजी कॉलेज होते हुए पुलिस लाइन में संपन्न हुई। यातायात माह के शुभारंभ कार्यक्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकार यातायात नगर सुधाकर पांडे, कोतवाली प्रभारी दीनानाथ पांडे, यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी और यातायात के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read

बिना अनुमति विवाह समारोह पर जुर्माना, महिला माली निलंबित, आठ सफाई सुपरवाइजरों का वेतन रोका

28 Nov 2024 09:27 PM

वाराणसी वाराणसी नगर निगम की सख्ती : बिना अनुमति विवाह समारोह पर जुर्माना, महिला माली निलंबित, आठ सफाई सुपरवाइजरों का वेतन रोका

वाराणसी नगर निगम ने शहर की स्वच्छता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। हाल ही में पार्क में बिना अनुमति विवाह समारोह आयोजित करने पर जुर्माना लगाया गया... और पढ़ें