Atul Subhash Case : पत्नी निकिता की गिरफ्तारी के बाद नया खुलासा, मां और वकील के कहने पर डाली थी तलाक की अर्जी

पत्नी निकिता की गिरफ्तारी के बाद नया खुलासा, मां और वकील के कहने पर डाली थी तलाक की अर्जी
UPT | Atul Subhash Case

Dec 15, 2024 12:44

पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से और उनकी मां निशा सिंघानिया व भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।

Dec 15, 2024 12:44

Jaunpur News : बंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले में बंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से और उनकी मां निशा सिंघानिया व भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार ने बताया कि इन तीनों को कड़ी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : अतुल सुभाष मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पत्नी, सास और साला गिरफ्तार

पत्नी निकिता की गिरफ्तारी
इससे पहले, आरोपियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह संभावित है। बंगलुरु पुलिस ने इस मामले में नौ दिसंबर को एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंचकर आरोपियों के घर से साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने घर पर नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के भीतर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। यदि आरोपी हाजिर नहीं होते, तो गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

मां और वकील के कहने पर डाली तलाक की अर्जी
निकिता ने परिवार न्यायालय में दिए बयान में बताया कि तलाक की अर्जी उसकी मां निशा और वकील की सलाह पर डाली गई थी। साथ ही निकिता ने अतुल पर दहेज उत्पीड़न का मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया था।



हर महीने बेटे के खाते में भेजते थे 5000 रुपये
अतुल ने बयान में कहा था कि पत्नी के जौनपुर चले जाने के बाद वह अपने बच्चे के लिए हर महीने 5000 रुपये मनीऑर्डर भेजता था, लेकिन यह यह कहकर वापस कर दिया जाता था कि प्राप्तकर्ता वहां नहीं है। बाद में उसने बेटे के बैंक खाते में पैसे भेजने शुरू किए। बेटे का खाता 27 जनवरी 2022 को बंगलुरु में खुला था। हालांकि, निकिता ने दावा किया कि 19 जून 2022 के बाद से कोई पैसे नहीं भेजे गए।

तलाक विवाद के बाद गहराया तनाव
अतुल ने निकिता और उसके परिवार के बर्ताव को लेकर कई बार चिंता जताई थी। पुलिस का मानना है कि तलाक की अर्जी और पारिवारिक विवाद ने अतुल को मानसिक रूप से तोड़ दिया। पुलिस अब इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

Also Read

भाई को व्हाट्सऐप पर भेजा था मैसेज, कहा- मम्मी, पापा का ध्यान रखना

15 Dec 2024 02:47 PM

जौनपुर अतुल सुभाष मामला : भाई को व्हाट्सऐप पर भेजा था मैसेज, कहा- मम्मी, पापा का ध्यान रखना

अतुल सुभाष ने अपने छोटे भाई विकास को एक व्हाट्सऐप संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने भाई को मैसेज में लिखा- मम्मी और पापा का ध्यान रखना। कुछ दिनों तक गाड़ी मत चलाना। और पढ़ें