Jaunpur News : बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

बारातियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | हादसे में क्षतिग्रस्त जीप।

Jun 15, 2024 12:21

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में शुक्रवार देर रात बारात से घर वापस जाते समय एक बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे...

Jun 15, 2024 12:21

Jaunpur News : सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव में शुक्रवार देर रात बारात से घर वापस जाते समय एक बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में दो बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद अराजक तत्वों ने बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी।बारात प्रतापगढ़ जनपद के छतोना गांव से महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव में आई थी। जिला अस्पताल में भर्ती दो बारतियों को हल्की चोट आई थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बोलेरो में कुल 7 लोग सवार थे।

ऐसे हुआ हादसा
क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बीती रात सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर फोर लेने पर एक ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो के बीच टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। उन्हें सीएससी लाया गया। जो गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में प्रतापगढ़ निवासी दीपक और सिंगरामऊ निवासी राहुल निषाद शामिल हैं। सूचना पर पहुंचे पारिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। 

Also Read

अब पर्यटकों को ठहरने में होगी आसानी, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

5 Jul 2024 09:04 PM

वाराणसी काशी में बनेंगे 11 फाइव स्टार होटल : अब पर्यटकों को ठहरने में होगी आसानी, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

काशी, जो अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है, अब अपने पर्यटन ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है... और पढ़ें