यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जौनपुर जिले से सनसनीखेज मुठभेड़ सामने आई है। जहां मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली थानाध्यक्ष को आकर लगी और...
ऑपरेशन लंगड़ा : बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई थानाध्यक्ष की जान, गौ तस्कर से मुठभेड़ की सनसनीखेज वारदात
Feb 11, 2024 16:27
Feb 11, 2024 16:27
यह रही मुठभेड़
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी, कि एक व्यक्ति करीम नट पुत्र बिट्टू उर्फ जितू निवासी नटान बस्ती कुतुबपुर थाना मडियाहूं जौनपुर ईटाएं की तरफ किसी घटना को अन्जाम देने आ रहा है। इस जानकारी के बाद निरीक्षक थाना मडियाहूं पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर चेकिंग करने लगे। उसी दौरान ईटाएं की तरफ से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोकने की कोशिश की गई तो वह तेजी से मुड़कर हृदयपुर की तरफ भाग निकला। जैसे ही पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तभी उसकी मोटरसाईकिल खेताबचढई मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसके बाद बाइक सवार इस शातिर ने पुलिस पर फायर कर दिया। बदमाश के द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष रामपुर की जैकेट में जाकर लगी। शुक्र रहा कि यह जैकेट बुलेट प्रूफ थी।
बच गए थानाध्यक्ष
बताया गया कि आरोपित बदमाश की गोली के शिकार हुए थानाध्यक्ष रामपुर बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई करते हुए फायर किया। जिसमें पुलिस की गोली उस बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने इस शातिर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में इलाज के लिए तत्काल सीएचसी मडियाहूं भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी गौ तस्कर के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस, एक मिस कारसूत व 02 जिन्दा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक मोटरसाईकिल की है।
Also Read
24 Dec 2024 06:24 PM
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी से आहत एवं आक्रोशित... और पढ़ें