कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता रामफेर उपाध्याय द्वारा 31 दिसंबर को जारी अधिसूचना के अनुसार, चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत 7 जनवरी से होगी, जब नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। इसके बाद 9 और 10 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 25 जनवरी को मतदान होगा। इस घोषणा से कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता संघ में नई राजनीति की हलचल शुरू हो गई है।
Jaunpur News : कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ चुनाव की तारीखों की घोषणा, 25 जनवरी को होगी वोटिंग
Dec 31, 2024 16:19
Dec 31, 2024 16:19
चुनाव प्रक्रिया की तिथियां
अधिसूचना के अनुसार, 7 और 8 जनवरी को नामांकन पत्र की बिक्री की जाएगी। इसके बाद, 9 और 10 जनवरी को अधिवक्ता अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 15 जनवरी को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद, 25 जनवरी को मतदान आयोजित किया जाएगा।
अधिवक्ताओं द्वारा प्रदर्शन
कुछ दिन पहले, कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने बार एसोसिएशन के चुनाव समय से न कराए जाने पर विरोध जताया था। इस दौरान वकीलों ने बार एसोसिएशन कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था, जिससे चुनाव की तिथि को लेकर मामला गर्मा गया था।
पूर्व महामंत्री की मांग
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री आनंद मिश्र ने 30 नवम्बर को पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि चुनाव में देरी होने से वकीलों को असुविधा हो रही है और संघ के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
Also Read
6 Jan 2025 01:25 PM
वाराणसी में स्थित मदनपुरा का शिव मंदिर जो पिछले लगभग 40 वर्षों से बंद था अब फिर से खुलेगा और अब उस मंदिर में शंख, घंटी और आरती सुनाई देगी। अब यहां लोग पूजा पाठ कर सकते हैं... और पढ़ें