Jaunpur News : 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जानें किसको मिलेगा फायदा...

31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जानें किसको मिलेगा फायदा...
UPT | जन जागरूकता रैली को झंडी दिखाते एमएलसी बृजेश सिंह।

Oct 01, 2024 14:47

जिला टीबी चिकित्सालय परिषद से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया। रैली को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह 'प्रिंशू' ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में संचारी रोग नियंत्रण...

Oct 01, 2024 14:47

Jaunpur News : जिला टीबी चिकित्सालय परिषद से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ जन जागरूकता रैली निकालकर किया गया। रैली को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह 'प्रिंशू' ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। 

अभियान में ये विभाग होंगे शामिल
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग एवं सूचना विभाग भागीदारी करेंगे। संचारी अभियान के दौरान सभी विभागों द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, मच्छर एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही आम जनमानस में बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता का प्रसार भी करेंगे।

11 अक्टूबर से दस्तक अभियान
संचारी अभियान के दौरान 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग से आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों में जन जागरूकता तथा बीमारियों से बचाव के उपाय बताएंगी। बुखार के रोगियों, मलेरिया के रोगियों, आईएलआई के लक्षण युक्त रोगियों, क्षय रोग लक्षण के व्यक्तियों, कुष्ठ रोग लक्षण युक्त व्यक्तियों, कालाजार तथा फाइलेरिया रोग के लक्षण, गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय के रोगियों की पहचान कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के​ लिए संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित करेंगी, जिसके आधार पर उनका निदान एवं उपचार कराया जाएगा।

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जनपद के लोगों से अपील की है कि वे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव तथा कृषि विभाग, पशुपालन, नगर विकास विभाग और यूनिसेफ से डीएमसी गुरदीप कौर इत्यादि उपस्थित रहे।

Also Read

बड़ा गणेशजी मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाई, 100 और जगहों की लिस्ट बनाई...

1 Oct 2024 03:51 PM

वाराणसी Varanasi News : बड़ा गणेशजी मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाई, 100 और जगहों की लिस्ट बनाई...

वाराणसी के लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर से ससम्मान साईं बाबा की मूर्ति हटाई गई। मूर्ति को गंगा में विसर्जित या साई मंदिरों में पहुंचाया जा रहा है। अभियान के तहत काशी में सनातन रक्षक दल ने मंगलवार दोपहर तक 14 मंदिरों... और पढ़ें