दलित महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को बचाने आए उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई है।आक्रोशित महिला अपने परिवार के साथ गांव के संपर्क मार्ग पर लेट गयी और...
Jaunpur News : दबंगों ने दलित महिला की साड़ी खींची, पीड़ित ने जताया विरोध तो एक्शन में आई पुलिस
Oct 14, 2024 15:53
Oct 14, 2024 15:53
क्या है पूरा मामला
मामला थाना सुरेरी क्षेत्र के अडियार गांव का है। एक दलित महिला ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि वह सोमवार की सुबह टहलने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में पड़ने वाले बालू और गिट्टी की दुकान पर बैठे मुन्ना सिंह ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी साड़ी पकड़कर खींच ली। बचाने आए उसके पति हुब्ब लाल और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई।
मामले की पड़ताल कर रही पुलिस
मारपीट की घटना के बाद महिला और उसके परिवार वाले गांव के संपर्क मार्ग पर लेट गए तथा रोड जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिसकर्मियों के समझाने व लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई के भरोसे के बाद मामला शांत हुआ। थाना सुरेरी पुलिस भी तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई।
Also Read
21 Dec 2024 05:20 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने शनिवार को जिले में विरोध प्रदर्शन किया। और पढ़ें