जनपद में हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।शनिवार को भी गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। सर्दी के सितम से परेशान लोग बचाव के लिए लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इधर, घने कोहरे ने भी सुबह से ही...
Jaunpur News : घने कोहरे और गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़क और रेल यातायात प्रभावित
Jan 11, 2025 10:50
Jan 11, 2025 10:50
सड़क और रेल यातायात प्रभावित
जिला प्रशासन ने सर्दी से राहत के लिए बस स्टैंड, चौराहों तथा रेलवे स्टेशनों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कर रखी है। घने कोहरे का असर रेलगाड़ियों व बसों के संचालन पर भी पड़ रहा है। सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी और सर्दी बढ़ने की संभावना है। जिला प्रशासन ने भीषण ठंड में आम जनता से अपील की है कि शीतलहर से बचने के लिए गर्म ऊनी कपड़े पहनें,अलाव या अंगीठी जलाएं। इसके साथ ही चेतावनी भी दी है कि कमरे में अंगीठी, रूम हीटर, ब्लोवर का प्रयोग करते समय घर के खिड़की दरवाजे खुले रखें।
Also Read
15 Jan 2025 07:43 PM
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के खिलाफ विरोध सभा आयोजित की... और पढ़ें