लोकसभा चुनाव के बीच श्रीकला रेड्डी ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीकला बीजेपी में शामिल हो सकती हैं...
धनंजय की पत्नी ने की शाह से मुलाकात : बीजेपी में शामिल हो सकती हैं श्रीकला, 5 साल बाद करेंगी घर वापसी?
May 15, 2024 20:23
May 15, 2024 20:23
कल ही शामिल हो सकती हैं श्रीकला
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बसपा ने श्रीकला को टिकट दिया था और काट भी दिया। जौनपुर सीट पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है। धनंजय ने भी भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया है। इसी बीच श्रीकला ने भी अमित शाह से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए। जौनपुर में गुरुवार को पीएम मोदी की चुनावी रैली है। इसी के साथ कयास लगाए जा रहे हैं कल ही श्रीकला मंच पर सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। जौनपुर में भाजपा ने हाथ से निकलती सीट पर फिर से पैर जमा लिए हैं। घनंजय का बीजेपी को समर्थन मिलने से जीत की उम्मीद बढ़ गई है।
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट. pic.twitter.com/ttOOkaMbaO
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) May 15, 2024
हैदराबाद में की थी बीजेपी ज्वाइन
आपको बता दें कि बाते पंद्रह दिन पहले ही श्रीकला ने बीएसपी ज्वाइन की थी और रातोंरात उनका नामांकन भी खारिज किया गया। इससे पहले 2019 में श्रीकला ने हैदराबाद में जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बाजेपी ज्वाइन की थी। श्रीकला रेड्डी निप्पो समूह घराने की बेटी हैं। श्रीकला रेड्डी के पिता तेलंगाना के हूजूरनगर से निर्दलीय विधायक रहे हैं। हूजूरनगर तेलंगाना के सुर्यापेट जिले का तीसरा सबसे बड़ा जिला है। धनंजय सिंह से श्रीकला रेड्डी से 2017 में तीसरी शादी रचाई थी। उस समय उनकी पत्नी ने बीजेपी में शामिल होकर सबको चौंकाया था। अब एक बार फिर 5 साल बाद 2024 के चुनाव में वह बीजेपी में शामिल होकर सबको चौंका सकती हैं।
Also Read
13 Jan 2025 07:48 PM
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेश में बिजलीकर्मियों निजीकरण के विरोध में विरोध सभा किया। और पढ़ें