शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन आरिफ खान व वार्ड रोजा अरजान के पार्षद शाहनवाज मंजूर के नेतृत्व में पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जौनपुर को हरा-भरा बनाने की कवायद : कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जामा मस्जिद व अन्य गांवों में बांटे 10 हजार पौधे
Sep 06, 2024 17:32
Sep 06, 2024 17:32
10 हजार पौधे बांटे
वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आरिफ खान ने कहा कि पार्टी की तरफ से निर्देश जारी किया गया था कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। इसी क्रम में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता अलग अलग टीमों में काम कर रहे हैं। फिलहाल आज के दिन अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से बड़ी मस्जिद पर और दूसरे गांव देहातों में कुल 10 हजार पौधे बांटे गए हैं। पर्यावरण की रक्षा में हमारा इस तरह का योगदान आगे भी जारी रहेगा।
ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर अवधेश सिंह,मोहम्मद ताहिर,इस्तखारुल,मकसूद अहमद,मौलाना ताज, शमसुद्दीन, जमाल अहमद, अबरार अहमद, आशीष मौर्य, अजीत यादव, शंकर समेत आदि उपस्थित रहे।
Also Read
14 Jan 2025 06:26 PM
गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें