जौनपुर में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या : धारदार हथियार से गला रेता, मोबाइल से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार

धारदार हथियार से गला रेता, मोबाइल से खुला राज, आरोपी गिरफ्तार
UPT | मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई करती हुई

Sep 13, 2024 15:48

सरपतहा थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों....

Sep 13, 2024 15:48

Jaunpur News : जौनपुर के सरपतहा थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव में शुक्रवार सुबह, गांव के एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई।  मृतक की पहचान रामजीत बिंद (65 वर्ष) के रूप में हुई, जो अपने परिवार में सबसे बड़े थे। उनकी पत्नी विवाह के कुछ ही समय बाद उन्हें छोड़कर चली गई थी और वह अपने छोटे भाई गणेश के साथ रहते थे और गांव के बाहर एक ट्यूबवेल पर निवास करते थे, जहां वे खेती-बाड़ी में लगे रहते थे।

गले को बेरहमी से काटा 
घटना उस समय हुई जब रामजीत रोज की ही तरह गुरुवार को ट्यूबवेल पर सो रहे थे। यहां किसी ने उनके गले को बेरहमी से काट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना सुबह तब सामने आई जब गणेश अपने खेत से परवल तोड़ने गया और अपने भाई को मृत  देखकर स्तब्ध रह गया। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गांव के युवक पर हत्या का आरोप 
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान शामिल थे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच की और सबूत इकट्ठा किए। परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस की जांच में आरोपी की पहचान विकास बिंद के रूप में हुई, जो मृतक के ही गांव का निवासी था। घटनास्थल के पास से बरामद एक मोबाइल फोन मिला, जो आरोपी का निकला। पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया।

आरोपी ने अपना जुर्म कबूला
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अब मामले के विभिन्न पहलुओं की गहन जांच कर रही है, जिसमें हत्या का मोटिव, किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता और घटना के पीछे के अन्य संभावित कारण शामिल हैं। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने आरोपी को तत्काल मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें