जौनपुर में मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : बाहर से आने वालों की होगी निगरानी, जिला अस्पताल में बेड रिजर्व

बाहर से आने वालों की होगी निगरानी, जिला अस्पताल में बेड रिजर्व
UPT | जानकारी देती सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह

Sep 03, 2024 16:36

सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले में मंकी पॉक्स का कोई मरीज नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति विदेश (साउथ अफ्रीका, कनाडा, नाइजीरिया, केन्या) आदि से जिले में आता है तो उस पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यहां आने वाले ...

Sep 03, 2024 16:36

Jaunpur News : शासन के आदेश पर मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पिछले 21 दिनों में विदेश से आए लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए जिले में अलग से टीम बनाई गई है। हालांकि अभी तक मंकी पॉक्स का कोई केस नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। जिला अस्पताल में मंकी पॉक्स के मरीजों के लिए अलग से बेड भी रिजर्व कर दिए गए हैं।
 
बाहर से आने वालों की होगी निगरानी
सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले में मंकी पॉक्स का कोई मरीज नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति विदेश (साउथ अफ्रीका, कनाडा, नाइजीरिया, केन्या) आदि से जिले में आता है तो उस पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

कुछ विशेष लक्षण दिखने पर जांच की जाएगी
यहां आने वाले लोगों में अगर सर्दी, जुकाम, बुखार, एलर्जी जैसे लक्षण दिखते हैं तो तुरंत उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। जिला अस्पताल में भी मंकी पॉक्स के मरीजों के लिए अलग से बेड रिजर्व किए गए हैं।

Also Read

बेटों ने तीसरी शादी करने जा रहे पिता की हत्या की, बेसबॉल बैट से पीटकर आग लगाई

22 Nov 2024 08:21 PM

वाराणसी वाराणसी से खौफनाक वारदात : बेटों ने तीसरी शादी करने जा रहे पिता की हत्या की, बेसबॉल बैट से पीटकर आग लगाई

वाराणसी के मिर्जामुराद इलाके के भिखारीपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें दो बेटों ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। और पढ़ें