नगर की सबसे पुरानी कोतवाली को नए रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। आगामी दिनों में सकड़ों वर्ष पुरानी कोतवाली को नए रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को सीओ....
Jaunpur News : ऐतिहासिक कोतवाली को मिलेगा नया रूप, जल्द होगी जर्जर भवन की जगह नई बिल्डिंग का निर्माण
Sep 07, 2024 16:39
Sep 07, 2024 16:39
कोतवाली को मिलेगा नया रूप
निरीक्षण के दौरान सीओ देवेश कुमार सिंह ने पाया कि कोतवाली थाने की वर्तमान बिल्डिंग अब बिल्कुल कमजोर हो चुकी है और किसी भी समय दुर्घटना का शिकार हो सकती है। अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान निर्मित यह बिल्डिंग अब अपनी अंतिम अवस्था में पहुंच चुकी है। थाने की दीवारों और छतों में दरारें पड़ गई हैं और इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इसे गिराकर नई इमारत का निर्माण करने का फैसला किया है।
एसपी के निर्देश पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
सीओ देवेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने की जर्जर स्थिति को देखते हुए, इसे जल्द ही ध्वस्त कर नए सिरे से एक आधुनिक और मजबूत इमारत का निर्माण किया जाएगा। थाना प्रभारी ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा को जानकारी दी थी। एसपी के निर्देशानुसार, जर्जर कोतवाली बिल्डिंग को गिराकर जल्द ही नई इमारत के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं, और जल्द ही थाने के सभी विभागों को एक अस्थायी स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।
इतिहास की धरोहर को मिलेगा आधुनिक रूप
जौनपुर की यह कोतवाली, जो अपने ऐतिहासिक महत्व के कारण चर्चित रही है, अब एक नए और आधुनिक रूप में तब्दील होगी। जर्जर इमारत के स्थान पर बनने वाली नई बिल्डिंग को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे पुलिसकर्मियों और आम जनता दोनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
Also Read
14 Jan 2025 06:26 PM
गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें