Jaunpur News : त्योहारों पर चौकस प्रशासन, दुर्गापूजा महासमिति को डीएम का भरोसा, नहीं होगी समस्या

त्योहारों पर चौकस प्रशासन, दुर्गापूजा महासमिति को डीएम का भरोसा, नहीं होगी समस्या
UPT | दुर्गापूजा महासमिति के साथ बैठक करते डीएम दिनेश चंद्र।

Oct 04, 2024 15:19

शारदीय नवरात्र के मद्देनजर श्री दुर्गा पूजा महासमिति और जिला प्रशासन के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में समन्वय मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा महासमिति को आश्वस्त किया...

Oct 04, 2024 15:19

Jaunpur News : शारदीय नवरात्र के मद्देनजर श्री दुर्गा पूजा महासमिति और जिला प्रशासन के बीच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में समन्वय मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा महासमिति को आश्वस्त किया कि नवरात्रि के दिनों में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव व महासचिव मनीष गुप्ता ने जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना की। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा की मूर्तियों और पंडाल के बाबत हो रही समस्याओं से रूबरू कराया।

डीएम ने दिए अफसरों को निर्देश
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में काम पूरा करने की शख्त हिदायत दिए गए हैं। समय पर काम पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि जरूरत हुई तो एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी। डीएम ने विभागों को आदेश दिया कि बिजली कटौती न होने पाए। कहीं भी खुले तार न पाए जाएं, नगर पालिका व जलकल विभाग को साफ सफाई व पानी की आपूर्ति का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को बड़े पंडालों में फर्स्ट एड के लिए एक टीम को हमेशा तैनात रहने के लिए भी कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी एसडीएम, सीओ और तहसीलदारों को पूजा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर जो भी समस्या हो, उसका निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read

छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

4 Oct 2024 11:06 PM

वाराणसी करोड़ों के पटाखों का भंडार जब्त : छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन मिला, केयरटेकर पर मामला दर्ज

वाराणसी पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के सराय मुगल रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स के गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के अवैध पटाखों का भंडार जब्त किया गया। इस छापेमारी के दौरान गोदाम में सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन पाया गया। और पढ़ें