जौनपुर में सड़क हादसा : अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक से टकराई बाइक, तीन की मौत

अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक से टकराई बाइक, तीन की मौत
UPT | Symbolic Image

Jan 02, 2025 17:30

जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो लड़कियां और बाइक चला रहा एक युवक शामिल है।

Jan 02, 2025 17:30

Jaunpur News : जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की जान चली गई। यह घटना गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे घटी। बाइक सवार तीन लोग, जिनमें दो युवतियां और एक युवक था, अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, जब ट्रक की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।

तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया
मीरपुर के रहने वाले 32 वर्षीय अरुण पुत्र श्याम अपनी दो रिश्तेदारों, 18 वर्षीय आरती पुत्री श्याम और 12 वर्षीय बबीता पुत्री राजेंद्र के साथ बाइक से अपने मौसी के घर से लौट रहे थे। जैसे ही वे अकबर आदमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस भयानक दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। इस हादसे में मारे गए अरुण और आरती सगे भाई-बहन हैं, जो केराकत थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि बबीता लाइन बाजार की रहने वाली थीं। क्षेत्राधिकारी सदर, आयुष श्रीवास्तव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक और चालक को पुलिस ने पकड़ा है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

परिवार में कोहराम
इस हादसे से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। तीन लोगों की अचानक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस परिवार को सूचित कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Also Read

दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

4 Jan 2025 08:01 PM

गाजीपुर लव सेक्स और धोखा : दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा गाजीपुर, नहीं मिली तो घर के सामने प्रेमी ने खाया जहर

गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से... और पढ़ें