महाकुंभ में दिखेगी राम मंदिर की झलक : जौनपुर के कलाकार ने बनाई भव्य प्रतिकृति, अखाड़ा समिति को भेंट की

जौनपुर के कलाकार ने बनाई भव्य प्रतिकृति, अखाड़ा समिति को भेंट की
UPT | राजकुमार कसेरा और राम मंदिर की प्रतिकृति।

Jan 09, 2025 16:31

प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला इस बार अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के साथ-साथ कला और संस्कृति के दृष्टिकोण से भी खास होगा। जौनपुर के कलाकार राजकुमार कसेरा ने अपनी अद्वितीय कला से एक भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार की है, जिसे इस महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।

Jan 09, 2025 16:31

Jaunpur News : प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। यह मेला न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। इस बार, मेला अपने ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ सांस्कृतिक और कलात्मक दृष्टि से भी विशेष रहेगा। जौनपुर के कलाकार राजकुमार कसेरा अपनी अद्भुत कलाकारी से इस महाकुंभ मेले में एक विशेष स्थान बना रहे हैं। 

राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति
इस बार महाकुंभ मेला में जौनपुर के शाहगंज नगर के निवासी राजकुमार कसेरा द्वारा निर्मित राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। राजकुमार कसेरा ने अपनी कलात्मक कृतियों के माध्यम से एक 6 फीट ऊंची, 8 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ाई का भव्य राम मंदिर का स्टेच्यू तैयार किया है, जिसे अखाड़ा समिति को भेंट किया गया है। इस प्रतिकृति का निर्माण करने में राजकुमार ने लगभग 10 दिन का समय लिया और इसमें अपने परिवार के सहयोग से दिन-रात मेहनत की। 

राजकुमार कसेरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी बनाई हुई राम मंदिर की प्रतिकृति इस बार महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस मेले में आने वाले लोग उनकी कला को देखकर बहुत प्रभावित होंगे। 

निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और प्रक्रिया
राजकुमार ने अपने स्टेच्यू के निर्माण में प्लाई, थर्माकोल और मोती जैसी सामग्रियों का उपयोग किया है। यह स्टेच्यू न केवल आकार में भव्य है, बल्कि इसके हर एक तत्व में कलाकार की मेहनत और सृजनात्मकता झलकती है। इस परियोजना में लगभग 15 हजार रुपये का खर्च आया, लेकिन राजकुमार ने इसे अपनी कला और धर्म के प्रति श्रद्धा का प्रतीक मानकर साकार किया।

संगम स्नान और मेला की भव्यता का अनुभव करें
राजकुमार कसेरा ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार महाकुंभ मेला में जरूर शामिल हों और संगम स्नान का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि एक ऐतिहासिक अवसर भी है, जहाँ लोग अपनी आस्थाओं को और गहरा करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और कला को भी अनुभव कर सकते हैं।

Also Read

एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

9 Jan 2025 07:45 PM

वाराणसी Varanasi News : एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

पूर्वांचल विद्युत वितरण नगर निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण नगर निगम को निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का लगातार आंदोलन चल रहा.... और पढ़ें