Jaunpur News : 12000 लखपति दीदी, सीआरपी व समूह सदस्यों ने प्रतिभाग किया, दिया सम्मान पत्र

12000 लखपति दीदी, सीआरपी व समूह सदस्यों ने प्रतिभाग किया, दिया सम्मान पत्र
UPT | महिलाओं को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित।

Aug 26, 2024 01:25

रविवार को जलगाँव महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत लखपति दीदी एवं लखपति सी0आर0पी0 का सम्मान समारोह जनपद स्तर....

Aug 26, 2024 01:25

Short Highlights
  •  
Jaunpur News : रविवार को जलगांव महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उपस्थिति में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत लखपति दीदी एवं लखपति सी0आर0पी0 का सम्मान समारोह जनपद स्तर, विकास खण्ड स्तर व क्लस्टर स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद स्तर पर 125 से 150, प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 100 से 150 व जनपद के 84 क्लस्टर में प्रत्येक क्लस्टर में 80 से 100 इस प्रकार जनपद में लगभग 12000 लखपति दीदी, लखपति सी0आर0पी0 व समूह के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।



महिलाओं को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी महिलाओं व अन्य द्वारा  प्रधानमंत्री जी के जलगाँव महाराष्ट्र से लखपति दीदी एवं लखपति सी0आर0पी0 के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना। जनपद, विकास खण्ड व क्लस्टर स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन के समूह की कुल 6342 लखपति दीदी व 789 लखपति सी0आर0पी0 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त  रोजगार ओम प्रकाश यादव द्वारा 105 लखपति दीदी/  लखपति सी0आर0पी0 को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबन्धक,शोभी गौर, गुलाब चन्द सरोज व राजीव कौशल, शिव कुमार मौर्य, ब्लाक मिशन प्रबन्धक व इस्तेखार अहमद कार्यालय सहायक उपस्थित रहे।

Also Read

रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

23 Nov 2024 10:40 AM

चंदौली चुनावी सभा : रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के तहत 4 से 6 दिसंबर को मान्यता चुनाव में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकलौती यूनियन बनाने हेतु रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। और पढ़ें