Jaunpur News : मड़ियाहूं थाना प्रभारी पर गार्ड को पीटने का आरोप, एमडी की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल

मड़ियाहूं थाना प्रभारी पर गार्ड को पीटने का आरोप, एमडी की पत्नी के साथ हुई नोकझोंक, वीडियो वायरल
UPT | घटना का सीसीटीवी फुटेज।

Jan 09, 2025 12:05

मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव में स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। अब इस मामले की जांच चल रही है, और पुलिस विभाग पर गम्भीर सवाल उठने लगे हैं।

Jan 09, 2025 12:05

Jaunpur News : मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। यह घटना बुधवार शाम की है जब थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कंपनी का दौरा किया। इस घटना को लेकर कंपनी के कर्मचारियों ने कोतवाली में हंगामा किया। 

यह था मामला
आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड की एक शाखा पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह जब पहुंचे तो उन्होंने गार्ड विजय बहादुर यादव से कंपनी के मालिक के बारे में जानकारी मांगी। गार्ड ने बताया कि मालिक मौके पर नहीं हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी ने गोदाम का पता पूछा। गार्ड ने कहा कि अंदर जाने की अनुमति नहीं है, जिससे एक कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिस ने गार्ड को पीटकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया।  जब कंपनी के एमडी की पत्नी, मधु सिंह ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी पुलिस का नोकझोंक हुआ। इस पर कंपनी के मैनेजर रजनीश सिंह और मालिक विनोद सेठ ने दर्जनभर लोगों के साथ कोतवाली का रुख किया और थाना प्रभारी से गार्ड की मारपीट का कारण पूछा। गार्ड के परिवार वाले भी सूचना मिलने पर कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव किया। एक घंटे बाद कुछ लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया।

वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
गार्ड के साथ पुलिस की बदसुलूकी और उसे घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी गार्ड को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच सीओ गिरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सर्वसम्मति से चुने गए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

9 Jan 2025 05:47 PM

चंदौली Chandauli News : सर्वसम्मति से चुने गए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार को नए पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए और पढ़ें