Chandauli News : सर्वसम्मति से चुने गए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

सर्वसम्मति से चुने गए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
UPT | नवनिर्वाचित पदाधिकारी बार एसोसिएशन।

Jan 09, 2025 23:07

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार को नए पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए

Jan 09, 2025 23:07

Chandauli News : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में गुरुवार को नए पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष एवं राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन भी निर्विरोध संपन्न हुआ।



निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही बार के सदस्यों एवं अधिवक्ताओं ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया। वहीं नए पदाधिकारियों ने अपने दायित्वों के निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन का संकल्प लिया और अधिवक्ता हित में जारी आंदोलन को आगे बढ़ाने की दृढ़ता दिखाई। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में वार्षिक चुनाव के मद्देनजर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। इस दौरान अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत सभी पदों पर एकल नामांकन हुआ, जिसके बाद सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय था। गुरुवार को चुनाव समिति के अध्यक्ष पंचानन पांडेय समेत अन्य सदस्यों ने सभी नामांकन पत्रों की जांच की, जिसमें सभी पदाधिकारियों द्वारा निर्वाचन समिति के समक्ष प्रस्तुत नामांकन पत्र वैध पाए गए।
 
अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
निर्वाचन की सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद निर्वाचन समिति के अध्यक्ष पंचानन पांडेय ने अध्यक्ष पद पर अमरेंद प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामप्रकाश मौर्य, महामंत्री पद पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अभिनव आनंद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर सतीश मौर्य, संयुक्त सचिव पद पर दुष्यंत यादव, पुस्तकालय मंत्री पद अवकाश कुमार को निर्वाचन की घोषणा की। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए पंचानन पांडेय, लाल प्यारे श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद पाठक, विद्याचरण सिंह, आनन्द सिंह, निजामुद्दीन, अनिल सिंह, सुजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, राज बहादुर सिंह निर्वाचित हुए। इसके बाद वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने सभी नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया।

ये भी पढ़ें : Ayodhya News : महाकुंभ 2025, साढ़े पांच एकड़ में फैली टेंट सिटी का जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर...

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नए जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ होगा। अधिवक्ता हितों के लिए संघर्ष हमारी प्राथमिकता में होगी। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने अपने संघर्षों के बूते जो पहचान स्थापित किया है, उसे बनाए रखा जाएगा। साथ ही इस पंरपरा को आगे बढ़ाने का काम सभी अधिवक्ताओं के साथ व सानिध्य में होगा। महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता हित व जनहित में आंदोलन करके चंदौली में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने का काम किया है। यदि किसी भी स्तर पर अधिवक्ता व जनहित को लेकर शिथिलता बरती जाएगी तो हम सभी संघर्ष करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
  इस अवसर पर संतोष सिंह, अनिल सिंह, विद्याचरण सिंह, जय प्रकाश सिंह, राकेश रत्न तिवारी, चन्द्रभूषण यादव, सुजीत सिंह, पंकज सिंह, संदीप यादव, बहादुर यादव, शमशुद्दीन, शैलेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, तौफिक अहमद, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह व संचालन महामंत्री झन्मेजय सिंह ने किया।

Also Read

एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

9 Jan 2025 07:45 PM

वाराणसी Varanasi News : एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

पूर्वांचल विद्युत वितरण नगर निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण नगर निगम को निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का लगातार आंदोलन चल रहा.... और पढ़ें