अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में जौनपुर नगर के केरारबीर मंदिर परिसर के पास आयोजित वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया...
Jaunpur News : खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया पौधरोपण
Jul 21, 2024 21:25
Jul 21, 2024 21:25
समाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे पौधे
कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के पदाधिकारियो द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गिरिश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्री के द्वारा अभियान के तहत लगाये जा रहे पौधे समाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने सभी से अपील किया है कि आज जो पौधे लगाये जा रहे है उनका देखभाल भी करें। उन्होंने कहा कि जिन वृक्षों के नीचे ऋषि मुनियों ने तप किया है। हम उन्हें पुर्नजीवित कर सके। एक पौधा लगाकर इस पुनित कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।
ये लोग रहे मौजूद
उन्होंने कहा कि पेड़ एक ऐसी धरोहर है जिसे हम अपने माता-पिता के नाम पर लगाकर आसानी से इस धरोहर से जुड़े रह सकते है। पौधों को अपने धरोहर के रूप में संरक्षित करना चाहिए। ताकि हम अपनी आने वाली पीढियों को कुछ दे सके। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट, डीएफओ, मनोज अग्रहरी, सुबास, यसवंत साहू, विवेक मौर्य व मनीष सेठी के साथ साथ समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Also Read
21 Dec 2024 11:22 PM
रेलवे राजकीय पुलिस (GRP) एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) द्वारा संयुक्त अभियान में कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 दून एक्सप्रेस से तंत्र मंत्र एवं नशीली दवाओं के प्रयोग... और पढ़ें