थाना जफराबाद क्षेत्र के गोंडाखास गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े और एक बकरी जल गई, लेकिन परिवार समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा।
Jaunpur News : संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, अनाज और बकरी जली, परिवार बाल-बाल बचा
Jan 02, 2025 09:57
Jan 02, 2025 09:57
झोपड़ी में रखा अनाज और बकरी जल गई
पीड़ित सुनीता देवी पत्नी चंद्रशेखर राजभर ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के लोग खाना खाने के बाद झोपड़ी में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अचानक झोपड़ी में आग की लपटें दिखाई दी। झोपड़ी भीषण रूप से जल रही थी। आनन-फानन में सभी लोग बाहर निकल आए। किसी तरह ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई, तब तक झोपड़ी में बंधी एक बकरी जल गई। तथा झोपड़ी में रखे गेहूं, चावल व कपड़े जल गए।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
घटना के बाद, पीड़ित परिवार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आग लगने का कारण क्या था। वहीं, गांव में इस समय अत्यधिक ठंड पड़ रही है, और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अलाव से निकली चिंगारी के कारण झोपड़ी में आग लग सकती है। हालांकि, इस बारे में जांच जारी है, और पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
Also Read
4 Jan 2025 08:01 PM
गाजीपुर से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां से... और पढ़ें