चाइनीज मांझे में फंसकर युवक घायल : जिला प्रशासन के सुस्त रवैये से नहीं रुक रही बिक्री, पुलिस कर रही कार्रवाई का दावा

जिला प्रशासन के सुस्त रवैये से नहीं रुक रही बिक्री, पुलिस कर रही कार्रवाई का दावा
UPT | चाइनीज मांझे में फंसकर युवक घायल

Jan 09, 2025 18:16

जौनपुर में एक युवक चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक बाइक से घर जा रहा था, तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन पर आकर फंस गया और गर्दन को काटते हुए निकल गया...

Jan 09, 2025 18:16

Jaunpur News : जौनपुर में एक युवक चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक बाइक से घर जा रहा था, तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन पर आकर फंस गया और गर्दन को काटते हुए निकल गया। इस घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टर ने बताया कि चाइनीज मांझा बहुत घातक है और इसे लेकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।

अधिकारियों की लापरवाही आई सामने 
जिले में चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन यह प्रतिबंध जमीन पर लागू नहीं हो पा रहा है। चायनीज मांझा बेचने वालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, और इस कारण लोग लगातार इस खतरनाक मांझे से घायल हो रहे हैं।



पुलिस और नगर पालिका कर रही दावा
पुलिस और नगर पालिका लगातार दावा करती है कि चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके, बाजारों में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है। पुलिस प्रशासन की यह लापरवाही तब उजागर होती है, जब कोई बड़ी घटना घट जाती है, जैसे कि इस युवक की गर्दन कटने की घटना, जिससे यह साबित होता है कि कार्यवाही प्रभावी नहीं हो रही है।

पुलिस का बयान
कोतवाली प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन जैसे ही सूचना प्राप्त होगी, उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए और भी कड़ी निगरानी की आवश्यकता है।

Also Read

एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

9 Jan 2025 07:45 PM

वाराणसी Varanasi News : एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

पूर्वांचल विद्युत वितरण नगर निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण नगर निगम को निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का लगातार आंदोलन चल रहा.... और पढ़ें