चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।हालांकि दो दिन पूर्व चायनीज मंझे की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था।उसके...
Jaunpur News : फ्रिज के अंदर छिपाकर बेच रहा था चाइनीज मांझा, पुलिस ने इस तरह पकड़ा...
Jan 11, 2025 16:18
Jan 11, 2025 16:18
दुकान से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया
गिरफ्तार किए गए दुकानदार रोहित पाल उर्फ लाल ने घर से ही दुकान चला रखी थी, जहां वह चाइनीज मांझा छिपाकर रखता था और बेचता था। पुलिस ने उसकी दुकान से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया है। इस कार्रवाई से पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आगे भी कार्रवाई करने की योजना बनाई है।
चाइनीज मांझे से हो रहे हादसे
कुछ दिन पहले सद्भावना पुल के पास एक युवक की गर्दन में चाइनीज मांझा फंसने से गंभीर हादसा हुआ था। युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और कई कुंतल मांझा अब तक पकड़ा गया है।
डीएम ने लोगों से की अपील
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मकर संक्रांति के त्योहार को देखते हुए आम जनता से अपील की है कि वे पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार इस खतरनाक मांझे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और आगामी दिनों में भी इस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
Also Read
12 Jan 2025 06:33 PM
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जौनपुर पहुंचे और मडियाहूं क्षेत्र के पाली सुभाषपुर स्थित केडीएस महाविद्यालय में आयोजित कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए... और पढ़ें