पहले हेलमेट फिर चाभी : जौनपुर में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया जागरूक, वाहनों पर लगाए स्टीकर

जौनपुर में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया जागरूक, वाहनों पर लगाए स्टीकर
UPT | जौनपुर में सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस का अभिनव प्रयास

Aug 31, 2024 01:54

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर नवागत एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग एवं विशेष यातायात व्यवस्था जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों पर स्टीकर चिपकाया जा रहा है।

Aug 31, 2024 01:54

Jaunpur News : जौनपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक नया और प्रभावी अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशानुसार, नवागत एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने इस अभियान की शुरुआत की है, जिसे "पहले हेलमेट फिर चाभी" नाम दिया गया है।

दोपहिया वाहनों पर लगाए स्टीकर
इस अभियान के तहत, पुलिस टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। जो दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पाए जाते हैं, उनके वाहनों पर एक विशेष स्टीकर चिपकाया जा रहा है। यह स्टीकर न केवल एक चेतावनी के रूप में काम करता है, बल्कि लोगों को हेलमेट पहनने के महत्व की याद भी दिलाता है।

दस हजार स्टीकर लगाने का लक्ष्य
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और उन्हें समझाना है कि हेलमेट पहनना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि लगभग दस हजार दोपहिया वाहनों पर ये स्टीकर लगाए जाएं। यह एक बड़ा लक्ष्य है, लेकिन हम इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

हेलमेट पहनकर अपनी रक्षा करें
वर्मा ने आगे बताया कि अध्ययनों से पता चला है कि दुर्घटनाओं में होने वाली 80% मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती हैं। "हर व्यक्ति अपने परिवार के लिए अमूल्य है। हेलमेट पहनकर, वे न केवल अपनी रक्षा करते हैं, बल्कि अपने प्रियजनों को भी अनावश्यक दुख से बचाते हैं," उन्होंने कहा।

वाजिदपुर चौराहे पर अभियान चलाया
अभियान के पहले दिन, शहर के वाजिदपुर चौराहे पर एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी जेडी शुक्ला और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने न केवल स्टीकर लगाए, बल्कि लोगों से बातचीत करके उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों और हेलमेट पहनने के फायदों के बारे में भी समझाया।

Also Read

एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

9 Jan 2025 07:45 PM

वाराणसी Varanasi News : एनर्जी टास्क फोर्स के अनुमोदन से भड़के बिजली कर्मी, 10 जनवरी को मनाएंगे विरोध दिवस

पूर्वांचल विद्युत वितरण नगर निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण नगर निगम को निजीकरण को लेकर बिजली कर्मचारियों का लगातार आंदोलन चल रहा.... और पढ़ें