मकर संक्रांति के अवसर पर जौनपुर में खिचड़ी भंडारा आयोजित किया गया। नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में 500 से अधिक लोगों ने खिचड़ी का आनंद लिया और सामूहिक भोज के माध्यम से भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
मकर संक्रांति पर खिचड़ी भंडारे का आयोजन : जौनपुर में 500 लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण, जरूरतमंदों को बांटे गए खाद्य पैकेट
Jan 14, 2025 17:10
Jan 14, 2025 17:10
कार्यक्रम का उद्घाटन
इस भव्य आयोजन का उद्घाटन शहर के कोतवाल, मिथलेश कुमार मिश्रा ने किया। उनके साथ इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी विचार मंच के सभी प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान 500 से अधिक लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया और सामूहिक भोज का आनंद लिया। आयोजन में खिचड़ी बनाने के मुख्य सामग्री जैसे लाई, चूड़ा, गट्टा आदि जरूरतमंदों को पैकेट में वितरित किए गए।
गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक
जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करना था। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे और एकता की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।
भविष्य में भी होगा आयोजन
संदीप श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि यह आयोजन हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर किया जाएगा, और इसके द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा, जिसमें सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
Also Read
14 Jan 2025 06:26 PM
गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ी कार्यवाही की गई, जब जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश के अनुपालन में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर अंगद राय की दो मंजिला संपत्ति को कुर्क कर लिया। और पढ़ें