जौनपुर न्यूज : सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें अधिकारी, डीएम ने कहा- कार्रवाई के साथ चलाएं जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें अधिकारी, डीएम ने कहा- कार्रवाई के साथ चलाएं जागरूकता अभियान
Uttar Pradseh Times | Jaunpur News

Dec 28, 2023 12:34

सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण कभी कभी जीरो विज़िबिलिटी हो जाती है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है...

Dec 28, 2023 12:34

जौनपुर : सर्दी के मौसम में घने कोहरे के कारण कभी कभी जीरो विज़िबिलिटी हो जाती है। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अनुज झा ने कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। उन्होंने जौनपुर-आजमगढ़, जौनपुर-वाराणसी, जौनपुर-सुल्तानपुर तथा जौनपुर-रायबरेली राजमार्गों के सभी कटों तथा लिंक मार्ग पर साइनेज एवं सांकेतिक बोर्ड लगाने और रिफ्लेक्टर लगाने की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 

व्यवस्थाएं दुरुस्त करें अधिकारी
समीक्षा बैठक में डीएम ने दुर्घटना बहुल क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर लगाने, अंडरपास पर लाइट की समुचित व्यवस्था करने, टूटे ब्रेकरों की मरम्मत कराने, दुर्घटना बहुल क्षेत्रों को चिह्नित कर राजमार्गों पर एम्बुलेंस और पेट्रोलिंग कार तैनात करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने, स्कूली वाहनों के फिटनेस जांच करने एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ प्रशासन आदि मौजूद थे।

Also Read

 महाकुंभ से पहले मिलेगी सेवा, पर्यटकों को मिलेंगे सस्ते कमरे

6 Oct 2024 03:50 PM

वाराणसी बनारस में बजट फ्रेंडली होटल की सुविधा जल्द : महाकुंभ से पहले मिलेगी सेवा, पर्यटकों को मिलेंगे सस्ते कमरे

वाराणसी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में जल्द ही बनारस में बजट फ्रेंडली होटल और गेस्ट हाउस खुलने जा रहे हैं। ये होटल देव दीपावली और महाकुंभ से पहले यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे। और पढ़ें