जौनपुर में अलाव जलाने के नाम पर खानापूर्ति : कजगांव के निवासियों ने नगर पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन

कजगांव के निवासियों ने नगर पंचायत के खिलाफ किया प्रदर्शन
UPT | विरोध प्रदर्शन करते स्थानीय निवासी।

Jan 13, 2025 15:51

जहां एक तरफ सरकार इस भीषण ठंड में आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए तमाम इंतजाम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत कजगांव के अधिकारी सरकार के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। नगर पंचायत....

Jan 13, 2025 15:51

Jaunpur News : जिले के कचगांव नगर पंचायत में इस समय भीषण ठंड का सामना कर रहे नगरवासी स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से परेशान हैं। जहां एक ओर सरकार द्वारा सर्दी के मौसम में आम जनता को राहत देने के लिए अलाव, रैन बसेरे और अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं कजगांव नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही के कारण इन प्रयासों का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

अलाव जलवाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत में इस समय अलाव जलवाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। वे बताते हैं कि ठंड से राहत पाने के लिए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में उचित रूप से अलाव नहीं जलाए जा रहे हैं। केवल एक-दो स्थानों पर ही लकड़ी जलाकर इसकी औपचारिकता निभाई जा रही है। इस लापरवाही से राहगीर और आम नागरिक सर्दी से परेशान हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सरकार के आदेशों का ठीक से पालन नहीं किया। जबकि सरकार की मंशा है कि सर्दी के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। लेकिन कजगांव में अलाव न जलाने के कारण नागरिकों को राहत नहीं मिल पा रही है।

 जनता ने जिलाधिकारी से की शिकायत 
स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया और जिलाधिकारी से यह अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और नगर पंचायत कजगांव में पर्याप्त अलाव जलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। उनका कहना है कि प्रशासन अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं करता, तो ठंड से और भी अधिक परेशानी हो सकती है।

Also Read

हजरत अली की यौम ए पैदाइश पर निकाला गया जुलूस, दरगाह फातमान सेमिनार में शामिल होंगे सभी धर्म गुरु

14 Jan 2025 01:03 PM

वाराणसी Varanasi News : हजरत अली की यौम ए पैदाइश पर निकाला गया जुलूस, दरगाह फातमान सेमिनार में शामिल होंगे सभी धर्म गुरु

वाराणसी में शिया समुदाय द्वारा हजरत अली की यौम ए पैदाइश के मौके पर भव्य जुलूस और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोग शामिल हुए और पूरे शहर में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया। और पढ़ें