Jaunpur News : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे रेलवे कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे रेलवे कर्मचारी
Uttar Pradesh Times | अनशन पर बैठे रेलवे कर्मचारी

Jan 11, 2024 16:01

पुरानी पेंशन को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (NFIR) के आह्वान पर नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन (NRMU) के द्वारा शाखा व मंडल स्तर पर चार दिवसीय क्रमिक अनशन किया जा रहा है।

Jan 11, 2024 16:01

Jaunpur News : पुरानी पेंशन को लेकर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (NFIR) के आह्वान पर नॉर्थन रेलवे मेंस यूनियन (NRMU) के द्वारा शाखा व मंडल स्तर पर चार दिवसीय क्रमिक अनशन किया जा रहा है। इसी के तहत NRMU की जौनपुर शाखा द्वारा भी 8 जनवरी से 11 जनवरी तक का कार्मिक अनशन जारी है। बताया गया कि यह अनशन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया जा रहा है।

पेंशन  बहाली को लेकर अनशन
पूरे देश में कई वर्षों से रेलवे कर्मचारी अलग अलग यूनियनों के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। जिसके लिए अलग अलग शहरों में रेलवे के सभी संगठनो द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। अनशन में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष राहुल यादव, शाखा मंत्री राकेश सिंह, सहायक शाखा मंत्री विनय कुमार सिंह, अजय कुमार, जय नारायण, विंध्यवासिनी, बृजेश विश्वकर्मा, प्रकाश यादव, सुनील कुमार, परमेश्वर यादव आदि लोग शामिल रहे।

क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन कर रहे संगठनो की प्रमुख मांगें
1. नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाए।
2. महंगाई भत्ते की रुकी हुई तीनो किस्तो का एरियर सहित भुगतान किया जाए।
3. 2026 तक आठवें बेतन आयोग की रिपोर्ट देने के लिए बेज रिब्यू कमेटी का गठन किया जाए।
4. रेलवे में कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा बन्द हो।

Also Read

जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, पड़ोस के तीन युवकों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप

5 Oct 2024 10:19 PM

जौनपुर Jaunpur News : जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, पड़ोस के तीन युवकों पर मारपीट व गोली मारने का आरोप

बक्सा थाना क्षेत्र के पुराहेमू गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर एक युवक पर हमला कर उसके पैर में गोली मारी गई। गांव के तीन युवकों पर मारपीट .... और पढ़ें