एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा शिया इंटर कॉलेज स्थित हॉल में सर सय्यद डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Jaunpur News : सर सय्यद डे कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षा पर जोर
Nov 17, 2024 18:23
Nov 17, 2024 18:23
मुख्य अतिथि अशरफ अंसारी का संबोधन
कार्यक्रम की शुरुआत क़ुरआन मजीद की तिलावत से की गई, जिसके बाद उपस्थित विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सर सय्यद डे के इस विशेष अवसर पर एसोसिएशन ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, सभासदों और पत्रकारों को मोमेंटो देकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि अशरफ अंसारी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि सर सय्यद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करके मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पुरातन छात्रों को चाहिए कि वे सर सय्यद के मिशन को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमानों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए संजीदगी से प्रयास करें।
सेंट जोसेफ स्कूल्स के चेयरमैन का विचार
सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉक्टर नोमान खान ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि मुसलमानों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर बहुत कम काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से उठते वक्त हम सभी को ठान लेना चाहिए कि हम अपने प्रयासों को और मजबूत करेंगे।
डॉ. सैफ हुसैन खान का संबोधन
वरिष्ठ सर्जन डॉ. सैफ हुसैन खान ने सर सय्यद अहमद खान के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्रों ने रिवायती अंदाज में यूनिवर्सिटी का तराना पेश किया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान का गायन किया। कार्यक्रम का संचालन हनीफ अंसारी ने किया, जबकि महासचिव शाहनवाज मंज़ूर ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर शारिक सिद्दीकी, नजमुल हसन नजमी, आरिफ खान, डॉ. फहीम, डॉ. फैज़, आरिफ अब्बास, डॉ. फैज़, आरिफ क़ुरैशी, मोहम्मद आबिद, एजाज़ ज़ैदी, अहसन रिज़वी, और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also Read
17 Nov 2024 08:32 PM
प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका परिषद के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रगति कार्यों की समीक्षा और सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। और पढ़ें