गौवंश से भरी गाड़ी छोड़कर भागे तस्कर : पिकअप का एक्सल टूटने पर हुए फरार, पुलिस से बचने के लिए ऊपर से रखे थे सब्जी के कैरेट

पिकअप का एक्सल टूटने पर हुए फरार, पुलिस से बचने के लिए ऊपर से रखे थे सब्जी के कैरेट
UPT | गौवंश से भरी पिकअप और मौके पर मौजूद भीड़।

Jan 18, 2025 15:09

जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र में शनिवार सुबह बेलवा रोड पर गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी का एक्सल टूट गया। तस्कर कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और गौवंश को कब्जे में लिया।

Jan 18, 2025 15:09

Jaunpur News : जौनपुर के थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के बेलवा रोड पर शनिवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई, जहां गौवंश तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही पिकअप गाड़ी का एक्सल टूट गया। इस तकनीकी समस्या के चलते तस्कर गाड़ी को वहीं छोड़कर कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। 



लोगों ने सड़क पर मवेशियों से भरी एक पिकअप गाड़ी खड़ी देखी
शनिवार सुबह करीब पांच बजे,मड़ियाहूं कोतवाली से कुछ ही दूरी पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर मवेशियों से भरी पिकअप गाड़ी खड़ी देखी। गाड़ी के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे उन्हें शक हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप और उसमें लदे गौवंश को कब्जे में ले लिया।

तस्करों की चालाकी उजागर
तस्करों ने गौवंश को छुपाने के लिए गाड़ी पर सब्जी के कैरेट रखकर ढका हुआ था। पिकअप में कुल 8 गौवंश लदे हुए थे, जिन्हें मछलीशहर से मड़ियाहूं की ओर ले जाया जा रहा था। गाड़ी की नंबर प्लेट भी अलग से गाड़ी में रखी मिली, जिससे साफ होता है कि तस्कर पहचान छुपाने की पूरी तैयारी में थे।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
मड़ियाहूं कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी और गौवंश को कब्जे में लिया। पुलिस ने मवेशियों को पास की गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया और गाड़ी को भी थाने में ले जाया गया। इसके साथ ही तस्करों की तलाश तेज कर दी गई है।

ग्रामीणों की भूमिका अहम
घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी, जिससे तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया। यह ग्रामीणों की सतर्कता का नतीजा है कि मवेशियों को सुरक्षित बचाया जा सका।

गौ तस्करी पर बड़ा सवाल
यह घटना गौ तस्करी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। पुलिस की सक्रियता और ग्रामीणों की मदद से भले ही इस बार तस्करी को रोका जा सका, लेकिन यह मामला क्षेत्र में सक्रिय तस्करों के नेटवर्क पर सवाल खड़े करता है।

मौके पर चारों ओर कोहराम जैसा माहौल
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। ग्रामीणों ने तस्करों की हरकतों पर नाराजगी जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को संभाला और स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

आगे की कार्रवाई
पुलिस अब तस्करों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कदम उठाने की तैयारी कर रही है। घटना ने यह भी उजागर किया है कि तस्कर किस हद तक गौवंश की तस्करी के लिए नई चालें अपनाते हैं।

ग्रामीणों की अपील
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गौ तस्करी पर सख्त कदम उठाए जाएं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमित पेट्रोलिंग की जाए। इसके अलावा, तस्करों के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है। यह घटना एक बार फिर इस तथ्य को रेखांकित करती है कि सक्रिय पुलिस और सतर्क नागरिक ही मिलकर गौ तस्करी जैसी समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं। 

ये भी पढ़े : विदेश में नौकरी का मौका : 27 लाख तक का पैकेज, इन 5300 पदों के लिए ऐेसे करें आवेदन, जानें योग्यता 

Also Read

यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवा के निर्माण में होता था प्रयोग, पुलिस ने की तस्करों पर कार्रवाई

18 Jan 2025 05:13 PM

वाराणसी 21 लाख के प्रतिबंधित 430 कछुए बरामद : यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवा के निर्माण में होता था प्रयोग, पुलिस ने की तस्करों पर कार्रवाई

वाराणसी के मंडुवाडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, प्रतिबंधित कछुए बरामद किए गए हैं। जिसकी अनुमानित लागत लाखों में बताई जा रही। आरोपी के ऊपर वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। और पढ़ें