आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जौनपुर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मेगा कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। कार्ड आधार के माध्यम से बनेंगे और 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष अभियान : आयुष्मान भारत योजना के तहत लगेगा मेगा कैंप, कार्ड बनाने के निर्देश
Nov 19, 2024 20:42
Nov 19, 2024 20:42
कार्ड बनवाने के स्थान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने जानकारी दी कि कार्ड सभी पंचायत भवन, जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जन सेवा केंद्र, आशा कार्यकर्ताओं और सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों में बनवाए जा सकते हैं। कार्ड आधार कार्ड की जन्म तिथि के आधार पर बनेंगे, और किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी।
विशेष कैंप की तिथियां
20 नवंबर: दीवानी न्यायालय में कैंप लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
20 से 22 नवंबर: विकास भवन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रितों के कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप आयोजित होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने पेंशन संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड और फोटो के साथ कैंप में भाग ले सकते हैं।
चिकित्सालयों की सूची और अब तक की प्रगति का विवरण
जिले में कुल 34 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं, जहां लाभार्थी कार्ड बनवाने और इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अब तक जनपद में 11,69,562 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। इन कार्ड्स के जरिए 83,831 लाभार्थियों का इलाज हो चुका है, जिस पर लगभग 133 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
वरिष्ठ नागरिकों और कर्मचारियों के लिए अपील
जिलाधिकारी और सीएमओ ने वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कैंप में अधिक से अधिक भाग लेने और आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। यह पहल जौनपुर के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और सुलभता सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी।
Also Read
20 Nov 2024 12:00 AM
वाराणसी में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने वाराणसी के सारनाथ से मंगलवार को नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते.... और पढ़ें