Jaunpur News : सुभाष चंद्र बोस थे एक अद्वितीय राष्ट्रनायक : प्रो. वंदना सिंह

सुभाष चंद्र बोस थे एक अद्वितीय राष्ट्रनायक : प्रो. वंदना सिंह
Uttar Pradesh Times | सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी गई।

Jan 23, 2024 18:17

सुभाष चंद्र बोस एक अद्वितीय राष्ट्रनायक थे, उनका सपना था एक स्वतंत्र और समृद्धशाली भारत का निर्माण करना। इसके लिए उन्होंने अपने प्रबंध कौशल से भारत ही नहीं कई देशों से संपर्क कर समर्थन प्राप्त किया था।

Jan 23, 2024 18:17

Jaunpur News : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित रोवर्स रेंजर भवन में कुलपति प्रो वंदना सिंह ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज हम सभी मिलकर नेताजी के उत्कृष्ट जीवन और कार्यों को स्मरण कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और समर्पण से ब्रिटिश शासकों को टक्कर दी । आज के दिन हमें उनके उत्कृष्टता को याद करके स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए ।

सुभाष चंद्र बोस एक अद्वितीय राष्ट्रनायक थे
उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक अद्वितीय राष्ट्रनायक थे, उनका सपना था एक स्वतंत्र और समृद्धशाली भारत का निर्माण करना। इसके लिए उन्होंने अपने प्रबंध कौशल से भारत ही नहीं कई देशों से संपर्क कर समर्थन प्राप्त किया था। उन्होंने अपने जीवन के हर क्षण में उन आदर्शों को अपनाया जो साहस, स्वाधीनता, और समर्पण की मिसाल थी। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि नेता जी का संघर्ष और प्रतिबद्धता आज भी हमें प्रेरित करता है । उन्होंने भारतीय राष्ट्रीयता को एक मजबूत, समृद्ध और एकमत राष्ट्र की दिशा में एकाग्र किया उनका संदेश है कि समर्थ और समर्पित युवा समृद्धि और स्वतंत्रता के पथ पर अग्रसर हो सकता है।

सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, हम सभी को यह आदर्श बनाए रखना चाहिए कि हम एक सशक्त राष्ट्र की स्थापना के लिए समर्पित हैं । नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर कुलपति समेत अधिकारियों एवं शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. गिरिधर मिश्र,  डॉ. रसिकेश, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. अमित वत्स, डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ. पुनीत सिंह, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. नवीन चौरसिया, राजेंद्र सिंह, स्वामीनाथ समेत विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें