शिक्षक दिवस : सर्वपल्ली राधाकृष्णन और बाबू जगदेव प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि, सपा कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन

सर्वपल्ली राधाकृष्णन और बाबू जगदेव प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि, सपा कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन
UPT | शिक्षक दिवस

Sep 06, 2024 01:19

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी जिला महासचिव अमितेश सहाय के नेतृत्व में मछली शहर के जमालपुर में सपाइयों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के द्वितीय राष्ट्रपति तथा महान दार्शनिक सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्.....

Sep 06, 2024 01:19

Jaunpur News : गुरुवार को समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिला महासचिव अमितेश सहाय के नेतृत्व में मछली शहर के जमालपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के द्वितीय राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और बिहार के 'लेनिन' कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि मनाई गई। 

सर्वपल्ली राधाकृष्णन की गिनवाई उपलब्धियां
इस कार्यक्रम का संचालन सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव ने किया। अनिल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन न केवल देश के प्रथम उप राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति थे, बल्कि एक महान दार्शनिक और आदर्श शिक्षक भी थे। उन्होंने बताया कि राधाकृष्णन जी हमेशा कहा करते थे कि "एक अच्छा शिक्षक अपने शिष्यों को केवल किताबों से नहीं, बल्कि दिल से पढ़ाता है।" उनके जीवन में लिखी गई पुस्तकों में 'धम्मपदा,' 'महात्मा गांधी,' 'हिंदू धर्म का दर्शन,' और 'द फिलॉसफी ऑफ रवींद्रनाथ टैगोर' प्रमुख हैं।

इस लिए मनाया जाता है शिक्षक दिवस
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता अजहर रहमान ने कहा कि राधाकृष्णन के छात्रों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह दिन केवल मेरा नहीं, बल्कि सभी शिक्षकों का दिवस होना चाहिए। उसी दिन से उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। राधाकृष्णन जी ने महिलाओं की शिक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने का काम किया।

बाबू जगदेव प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर सपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें नदीम अंसारी (विधानसभा महासचिव, छात्र सभा मछली शहर), सौरभ यादव (विधानसभा उपाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी), प्रिंस कनौजिया, मेराज खान, राजेश कुमार पटेल (विधानसभा अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड मुगरा बदशापुर), सतीश मौर्या (विधानसभा अध्यक्ष, छात्र सभा मछली शहर) प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी ने मिलकर डॉ. राधाकृष्णन और बाबू जगदेव प्रसाद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Also Read

जौनपुर में 17 जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, करना होगा पंजीकरण

15 Jan 2025 05:29 PM

जौनपुर शिक्षित बेरोजगारों को विदेश में नौकरी पाने का मौका : जौनपुर में 17 जनवरी को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, करना होगा पंजीकरण

जौनपुर में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने के लिए एक बड़ा रोजगार मेला 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा... और पढ़ें