Jaunpur News : सर्राफा व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश जख्मी, जानें कैसे हुई मुठभेड़...

सर्राफा व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश जख्मी, जानें कैसे हुई मुठभेड़...
UPT | मुठभेड़ में जख्मी सर्राफा व्यापारी से लूट का आरोपी।

Jun 15, 2024 12:40

मीरगंज थाना अंतर्गत 10 जून को तगादा करके लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर लुट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़....

Jun 15, 2024 12:40

Jaunpur News : मीरगंज थाना अंतर्गत 10 जून को तगादा करके लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। शुक्रवार की रात लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जख्मी एक बदमाश समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। इनके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और लूट के समान बरामद हुए हैं।

ये है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि 10 जून को मीरगंज के बंधवा बाजार के पास सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी सुनील उमरवैश पर तीन बदमाशों फायरिंग करके लूटपाट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया था। शुक्रवार की देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश करन चौहान घायल हो गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन, बाइक और घटना में लूटी गई 1 किलो 142 ग्राम सफ़ेद धातु बरामद किया गया है। जबकि दूसरे बदमाश रोहित यादव के पास से लूट के सफेद धातु के जेवर लगभग 350 ग्राम बरामद हुए हैं। एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा है। उसकी पहचान योगेश यादव के रूप में 
हुई है। 

बदमाश पर दर्ज हैं दर्जनभर मुकदमे
एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश करन चौहान एक शातिर अपराधी है। वह अपने थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार रोहित यादव पर भी आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश योगेश पर भी पांच गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है। 

Also Read

अब पर्यटकों को ठहरने में होगी आसानी, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

5 Jul 2024 09:04 PM

वाराणसी काशी में बनेंगे 11 फाइव स्टार होटल : अब पर्यटकों को ठहरने में होगी आसानी, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

काशी, जो अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है, अब अपने पर्यटन ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है... और पढ़ें