कुलपति निरीक्षण के लिए मूल्यांकन केंद्र पहुंची : कहा- परीक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, नववर्ष की शुभकामनाएं दी

कहा- परीक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, नववर्ष की शुभकामनाएं दी
UPT | कुलपति ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया|

Jan 01, 2025 17:39

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वाणिज्य और शिक्षाशास्त्र की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने बुधवार को मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई दी और कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

Jan 01, 2025 17:39

Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बालासाहेब देवरस मूल्यांकन केंद्र पर वाणिज्य और शिक्षाशास्त्र की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य जोर-शोर से जारी है। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने मूल्यांकन केंद्र का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों, सहकर्मियों और परीक्षकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उचित निर्देश दिए। 

मूल्यांकन की प्रगति की समीक्षा
कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने मूल्यांकन केंद्र की सुविधाओं का जायजा लिया। केंद्राध्यक्ष डॉ. राज बहादुर यादव और परिसर के केंद्राध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने मूल्यांकन की प्रगति पर आधारित रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य सही तरीके से चल रहा है और किसी भी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आई है। 

इस मौके पर सह-केंद्राध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्र और डॉ. ममता सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का सम्मान किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कई प्रमुख शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इनमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश पार्थिडकर, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. विकास सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, डॉ. अशोक यादव, राजन त्रिपाठी, शुभम सिंह, प्रगति सिंह, जीशान अली और सूरज सोनकर आदि शामिल थे। 

उपस्थित अधिकारियों का योगदान
कुलपति और परीक्षा नियंत्रक द्वारा किए गए इस निरीक्षण से विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र की कार्यशैली में सुधार होने की उम्मीद है। साथ ही, शिक्षकों और कर्मचारियों को कार्य करने में बेहतर माहौल मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास है कि छात्रों के मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो।

Also Read

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना

3 Jan 2025 06:01 PM

जौनपुर Jaunpur News : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना

अपर सत्र न्यायाधीश पाक्सो‌ उमेश कुमार की अदालत ने एक वर्ष पूर्व अवयस्क बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए युवक को 20 वर्ष के कठोर.... और पढ़ें