वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए 08 स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं का...
Jaunpur News : पूर्व गणतंत्र दिवस परेड प्रशिक्षण के लिए आठ स्वयंसेवक रवाना, वीसी ने कही ये बात...
Nov 09, 2024 15:23
Nov 09, 2024 15:23
वीसी ने दी विद्यार्थियों को बधाई
कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन में हरी झंडी दिखाकर 08 स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं के दल को रवाना किया। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निश्चित तौर पर समाज और राष्ट्र के प्रति विद्यार्थियों का जो दृष्टिकोण बनेगा, वह जीवन पर्यंत रहेगा। हमारे मन में सेवा भाव ही हमें सकारात्मक तरीके से जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी।
पटना में आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने बताया कि ये सभी स्वयंसेवक 10 से 19 नवंबर 2024 तक बीआईटी पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद इनका चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, शिया कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. तेज प्रताप सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 11:37 AM
डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। और पढ़ें