गंगा महोत्सव और देव दीपावली : वाराणसी में तैयारियों को लेकर बैठक, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

वाराणसी में तैयारियों को लेकर बैठक, सुरक्षा और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
UPT | जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई बैठक

Nov 06, 2024 21:57

12 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव और 15 नवंबर को देव दीपावली के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

Nov 06, 2024 21:57

Varanasi News : 12 से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव और 15 नवंबर को देव दीपावली के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में गंगा महोत्सव के दौरान अस्सी घाट, राजघाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट और नमो घाट पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुरक्षा, सफाई, चिकित्सा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

सुरक्षा और सफाई की तैयारियों की समीक्षा की
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अस्सी घाट पर होने वाले प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था की उचित तैयारी और नदी की तरफ बैरिकेडिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात भी कही कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जाए। इसके अलावा गंगा महोत्सव में लेजर शो और फायर शो आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए घाटों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए।



बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
जिलाधिकारी ने देव दीपावली के दौरान दिए जलाने के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही जल पुलिस और एनडीआरएफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, चिकित्सा और अग्निशमन व्यवस्थाओं को भी प्राथमिकता देने की बात कही। सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था और बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर कार्यक्रम की ब्रांडिंग करने का भी निर्देश दिया गया।

प्रोजेक्शन मैपिंग के लिए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा
15 नवंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के उस पार आतिशबाजी और चेतसिंह घाट पर प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो के आयोजन के लिए पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रकाश चंद्र और एनडीआरएफ के अधिकारी सहित घाटों की समितियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Also Read

51 चोरी और गुम मोबाइल बरामद, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल

2 Jan 2025 06:11 PM

गाजीपुर गाजीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 51 चोरी और गुम मोबाइल बरामद, उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल

गाजीपुर जनपद में मोबाइल चोरी और गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए हैं और पढ़ें