उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जिले के 49 केंद्रों पर आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान...
PCS Preliminary Examination : कड़ी सुरक्षा में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, जिलाधिकारी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
Dec 22, 2024 23:22
Dec 22, 2024 23:22
डीएम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज तथा कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज का निरीक्षण किया गया। आयोजित हो रही पीसीएस परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक से परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली और कंप्यूटर कक्ष में जाकर सभी कक्षों में संचालित सीसीटीवी कैमरों से निगरानी को लेकर आश्वस्त हुए कि सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
परीक्षा को सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया था। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह-केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती करते हुए पूरी सख्ती से परीक्षा कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे।
इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
रविवार को आयोजित हुई सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा में जिले में पंजीकृत कुल 22656 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक 10816 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 11840 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 10741 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 11915 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में 47.74 प्रतिशत तथा द्वितीय पाली में 47.40 प्रतिशत उपस्थिति रही।
Also Read
22 Dec 2024 11:35 PM
बनारस बार एसोसिएशन एवं दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का परिणाम रविवार को आया। जिसमें सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर... और पढ़ें