लोकसभा चुनाव 2024 : वाराणसी से मोदी ने किया नामांकन, ज्योतिषाचार्य ने बताया अतिउत्तम मुहूर्त...

वाराणसी से मोदी ने किया नामांकन, ज्योतिषाचार्य ने बताया अतिउत्तम मुहूर्त...
UPT | पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से किया नामांकन

May 14, 2024 15:01

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के नेता शामिल थे।

May 14, 2024 15:01

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद थे। पीएम मोदी ने एनडीए के नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की। 

नामांकन से पहले किया मां गंगा का पूजन
वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह गंगा सप्तमी के अवसर पर पीएम मोदी ने पांच वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके बाद काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया। उसके बाद नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पीएम मोदी के साथ उनके प्रस्तावक भी मौजूद थे।

मां गंगा की उत्पत्ति का दिन
ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन के लिए जो दिन चुना है, वह गंगा सप्तमी का पावन दिन है। गंगा सप्तमी को मां गंगा की उत्पत्ति का दिवस माना जाता है। स्वर्ग छोड़कर मां गंगा इसी दिन धरती पर आईं थीं और उनके तीव्र वेग को संभालने के लिए भगवान भोलेनाथ ने उन्हें अपनी जटाओं में रोका था। काशी में इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है। वैशाख शुक्ल की सप्तमी अपने आप में बेहद पुण्यकारी मानी जाती है। इस बार नक्षत्र राज पुष्य के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग भी बना हुआ है। इन सारे शुभ योगी के साथ ही 11:40 से 12:30 का जो समय है, वह अतिउत्तम मुहूर्त है। यह सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला मुहूर्त है, इसलिए प्रधानमंत्री ने इस वक्त अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन में एनडीए के ये नेता मौजूद रहे 
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएम एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडु, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुमणि रामदास, के. वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और भूपेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Also Read

गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

18 Sep 2024 08:18 PM

चंदौली Chandauli News : गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन मुश्किलें कम नहीं, जानें पूरा मामला

गंगा का जलस्तर मंगलवार की रात में थम गया । पानी थमने का साथ ही 20 सेंटीमीटर घट भी गया है । जलस्तर घटने से तटवर्ती गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। किन्तु... और पढ़ें